नगर निगम मे मनाया संविधान दिवस

 


भारत सागर न्यूज/देवास। 26 नवम्बर मंगलवार को हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान अन्तर्गत नगर निगम मे संविधान दिवस मनाया जाकर संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव जी अंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। नगर निगम बैठक हाल मे आयोजित गरिमामय कार्यक्रम मे महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, आयुक्त रजनीश कसेरा निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, वित्त एवं लेखा विभाग समिती अध्यक्ष अजय तोमर, पार्षद भूपेश ठाकुर, सोनू परमार, पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा, गोपाल खत्री के द्वारा बाबा साहब के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।




             इस अवसर पर महापौर श्रीमती अग्रवाल ने उपस्थितजनों को संविधान दिवस की शुभकामनायें प्रेषित की गई। कार्यक्रम मे सभापति जैन ने कहा कि बाबा साहब द्वारा रचित संविधान हमें ये याद दिलाता है कि हमारे मौलिक अधिकार कर्तव्यों का पालन कैसे किया जायें उन्होनें रूढीवादीता से उपर उठकर निचले व निर्धन तबके के लोगो को हम उनका वाजिब हक दिलाने हेतु संविधान की रचना की गई। जिसमे सभी को समान रूप से अधिकार प्रदत्त है। विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने संविधान निर्माता बाबा साहब के द्वारा रचित संविधान मे हमको मौलिक अधिकारों की रक्षा का अधिकार देता है। 


जिसमे हमें अपने कर्तव्यों का निर्वाहन भी करना होता है। संविधान के तहत हम निर्धन व वंचित वर्ग के लोगो को भी उन्नति की राह प्रशस्त करते है। आयुक्त ने के द्वारा संविधान की उद्देशिका के संबंध मे कई सारगर्भित रूप से अवगत कराते हुये कहा कि भारत का संविधान पूरेक विश्व मे सबके वृहद व विस्तृत रूप लिये हुये है। जिसमे समान नागरिकता निहित होकर हर वर्ग हर तबका इससे लाभान्वित हो रहा है। उन्होने भारत के संविधान की उद्देशिका मे सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक न्याय, विचार अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म ओर उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा व अवसर की समानता प्राप्त करने के लिये तथा उन सबमे व्यक्ति की गरिमा ओर राष्ट्र की एकता, अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता को बढाने मे समाहित है। आयुक्त ने कहा गया कि संविधान किसी भी देश को चलाने के लिए मौलिक ढांचा होता है किसी लोकतांत्रिक राष्ट्र के लिए संविधान देश के नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों को तय करता है। साथ ही संविधान सरकार के विभिन्न अंगों के अधिकार और कर्तव्यों को परिभाषित करता है। 




              संविधान किसी भी देश की शासन प्रणाली और राज्य को चलाने के लिए महत्वपूर्ण है कार्यक्रम मे संविधान की शपथ दिलाई जिसका वाचन पार्षद प्रतिनिधि संजय दायमा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन अरूण तोमर ने किया तथा आभार उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया ने माना। कार्यक्रम मे 50 हितग्राहियों को 50 हजार की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की राशि के प्रमाण पत्र अतिथीयों द्वारा प्रदान किये गये। 




इस अवसर पर निगम निगम लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, दिनेश चौहान, कार्यालय अधिक्षक अशोक देशमुख, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, उपयंत्री मुशाहीद हन्फी, दिलीप मालवीय, जीवन रावत, पलक श्रीवास्तव, चंदन सोनी, विकास शर्मा, ईशाक मिर्जा, घनश्याम चावडा, सतीश चौहान, महेन्द्र सोनगरा, निर्मल कुशवाह, संतोष जाधव, कमला बांगर, हेमराज सांगते, अजीमुद्दीन शेख, धर्मेश विजयवर्गीय आदि सहित निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

देवास का ऐसा टोल जहां अंधेरे में सफर करने के लगते हैं पैसे ...? Such a toll in Dewas where traveling in the dark costs money...?