मल्हार स्मृति संग्रहालय पर सम्पन्न की गई ड्राइवर-हेल्पर कर्मचारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला

 

भारत सागर न्यूज/देवास। नगर निगम देवास आयुक्त के निर्देशानुसार 9 नवंबर 2024 को नगर निगम द्वारा कचरा संग्रहण हेल्पर-ड्राइवर कर्मचारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला के दौरान नगर निगम द्वारा कर्मचारियों को कचरा संग्रहण के दौरान कौन कौन सी प्रमुख सावधानियों बरतनी चाहिए इस हेतु जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण दौरान स्वच्छ भारत मिशन से अरूण तोमर एवं विशाल जोशी द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया कि कर्मचारी प्रतिदिन निर्धारित समय से कार्य स्थल (डिपो) पर आवे, अनावश्यक अवकाश ना करे, कार्य के दौरान अपनी भाषा शैली को अच्छा रखे, प्रतिदिन ड्रेस, पहचान पत्र अपने साथ रखे व व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) पहनकर ही कार्य करे , कचरे को स्त्रोत से पृाथकीकरण अर्थात घर से ही गीला सूखे , कचरे को अलग अलग लेकर ही कचरा वाहन में डलवाना सुनिश्चित करे, ड्राइवर निर्धारत रूट चार्ट,रूट मैप के अनुसार ही कचरे का संग्रहण करे ताकि वार्ड को पूर्ण रूप से कवर किया जा सके। 



नगर निगम वाहन प्रभारी राजेश कौशल द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कर्मचारियों को बोला गया कि उक्त सभी बिंदुओं को कड़ाई से पालन किया जावे, किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से सम्बंधित कर्मचारी की सेवा समाप्त कर दी जावेगी। अतः व्यक्तिगत जिम्मेवारी और जवाबदेही से उक्त सभी निर्देशों का पालन करते हुए अपने कार्यों का निर्वाहन करना सुनिश्चित करे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग