विद्युतकर्मी का जीवन अनमोल है, सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर होगी सख्त कार्रवाई - रायपुरिया
भारत सागर न्यूज/देवास। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी देवास के नवागत अधीक्षण अभियंता केतन रायपुरिया का मध्य प्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन इंटक के रीजनल सेक्रेटरी मकसूद पठान के नेतृत्व में आत्मिक स्वागत किया गया। पठान ने कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं से अवगत करवाया। जिसमें देवास व्रत में मासिक किट परेड का पालन नहीं करने पर गंभीर चिंता प्रकट की। जिसमें प्रत्येक माह में एक बार तकनीकी कर्मचारियों को उपलब्ध करवाए गए सुरक्षा उपकरणों का भौतिक सत्यापन किया जाता है कि उपकरण कार्य करने की स्थिति में है अथवा नहीं। इसका उल्लेख एक पंजी में दर्ज किया जाता है, जिसमें कर्मचारियों और वितरण केंद्र प्रभारी दोनों के हस्ताक्षर होते हैं। परीक्षण सहायकों को अपने मूल कर्तव्यों के साथ अन्य उपकेंद्रों का प्रभार समाप्त करना, लिपिक वर्गीय कर्मचारी से राजस्व संग्रहण का कार्य नहीं करवाना आदि विषयों पर चर्चा की गई।
रायपुरिया ने कहा कि विद्युतकर्मी का जीवन हमारे लिए अनमोल है। सभी कर्मचारी सेफ्टी झोन बनाकर अपना कार्य सम्पादित करें, अति आत्मविश्वास से बचे। सभी कर्मचारियों को पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। साथ ही मासिक किट परेड का शक्ति से पालन कराया जाएगा। सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिसके की होने वाली संभावित विद्युत दुर्घटनाओं को रोका जा सके। हम सभी टीम भावना के साथ कार्य करते हुए कंपनी का राजस्व बढ़ाने साथ-साथ उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए।
यही हमारी प्राथमिकता रहेगी। इस अवसर पर फेडरेशन के रीजनल सेक्रेटरी मकसूद पठान, क्षेत्रीय अध्यक्ष संजय सरमंडल, विद्युत सहकारी साख संस्था अध्यक्ष उमेश सिंह राजपूत, बागली फेडरेशन अध्यक्ष कैलाश वर्मा, शहर के कार्यकारी अध्यक्ष अजय गुप्ता, संचालन संधारण संभाग अध्यक्ष कमल श्रीवास, नरेश मालवीय, रिजवान मिर्जा, सुरेश पंचाल, राकेश श्रीवास्तव, सचिन चौहान, निलेश कुंभकार, संजय रघुवंशी आदि ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया
Comments
Post a Comment