विधायक मनोज चौधरी ने पीएमश्री शाला मे 50 छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरित की

 


भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया। पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटपीपल्या में 50 छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण शनिवार को किया गया। पास के गांवो लिम्बोदा, पीतावली, बिलावली, गुरीया, घुड़िया, टिल्यखखेड़ी, मनासा से पढ़ने आने वाली 9 वीं की छात्राओं को शासन की महत्वाकांक्षी योजनानुसार साइकिल का वितरण हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी के मुख्य आतिथ्य में किया गया, उन्होने कहा प्रदेश हो या केन्द्र सरकार दोनो ही सरकारो ने महिलाओं के लिए अनेक योजनाओं को लागु कर महिलाओं को दिया है। जन्म से लाड़ली लक्ष्मी से प्रारंभ होकर स्कूल कालेज में पढ़ने सहित महिलाओं को स्वालंबन के लिए लाड़ली बहना योजना से लाभ दिया जा रहा है। 


      विशेष अतिथि नगरपरिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठोर, पूर्व भाजपा मंडलाअध्यक्ष विजय शत्तावत, पूर्व मंडी अध्यक्ष महेन्द्र यादव, वरिष्ठ नेता बाबूलाल शर्मा, नगर परिसषद उपाध्यक्ष नर्भया तलैया, पार्षद राहुल तंवर ने बच्चो को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया नियमित स्कूल आने के लिए, अच्छे से पढ़ाई करने और अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होने के लिए प्रेरित किया। विधायक मनोज चौधरी द्वारा छात्राओं को हर समस्या को हल करने, शाला को वाटर कूलर व प्रार्थना स्थल पर पेवर्स ब्लाक लगवाने की घोषणा की। 



          कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्राचार्य उषा दुबे ने दिया, संचालन मुफीद एहमद मंसूरी ने किया व आभार प्रेमनारायण पाटीदार ने माना। पत्रकार मनोज कारपेंटर, विनोद जाट, संतोष वर्मा, विद्यालय के शिक्षक अनिल कुंभकार, प्रेमनारायण पाटीदार, घनश्याम कारपेंटर, विजेन्द्र रेकवाल, हर्षा जोशी, मालती कारपेंटर, पीयूषा आशापुरे, कैलाश अटारिया, अनिल सोलंकी, बसकंन्या पचोरिया, सीमा गुप्ता, अनिता शर्मा, प्रीति चौधरी, कीर्ति शर्मा, राजेश सेंधव, रवि चौहान, गोकुल नागर, सारिका भट्ट, लवीना चौरसिया, क्रांति चौहान, शिवानी पाटील, पलक पाटीदार, सुरेन्द्रपुरी गोस्वामी, बुरहानुद्दीन बोहरा, जयंति श्रीवास्तव, रामसिंह चौहान, राजपालसिंह चौहान, सुशीला कनासिया, इशरतजहां खान, अनिता राठोर, रीतु रीनायक, समिधासिंह, यश शर्मा, सचिन उत्पर्या आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग