फल सब्जी लहसून प्याज मंडी का हुआ विधि विधान से शुभारंभ, 42100 रूपये प्रति क्विंटल बिकी लहसून

 


भारत सागर न्यूज/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941। आष्टा मंडी का आर्थिक विकास आष्टा के फल, सब्जी, लहसून एवं प्याज व्यापारियो की दिन रात की मेहनत पर आधारित हैं। आष्टा के व्यापारियो की कड़ी मेहनत का ही परिणाम हैं कि आष्टा फल सब्जी मंडी को प्रदेश में एक अच्छी मंडी के रूप में पहचाना जाता हैं। उक्त आशय के उद्गार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विशेष कार्यकारिणी आमंत्रित सदस्य एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने आष्टा फल सब्जी लहसून एवं प्याज मंडी के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के उदबोदन में व्यक्त किए। 




             उन्नतीशील फल, सब्जी विक्रेता संघ अध्यक्ष नरेन्द्र कुशवाह ने सभी व्यापारियो एवं किसानो के हितो को दृष्टिगत रखते हुए एक अच्छा व्यापारिक माहौल प्रदान करने के लिए जनप्रतिनिधियो, प्रशासनिक अधिकारियो, मंडी अधिकारियो एवं कर्मचारीगण, व्यापारियो, आढ़तियो, किसानो, छोटे छोटे सब्जी फुटकर व्यापारियो, पत्रकारगण के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति गुलाब बाई ठाकुर ने अपने उद्बोदन में कहा कि आष्टा फल, सब्जी, लहसून एवं प्याज व्यापारियो के अथक परिश्रम, ईमानदारी से वर्तमान समय में आष्टा की लहसून प्याज मंडी को पूरे देश में एक श्रेष्ठ मंडी के रूप में जाना जाता हैं, उन्होने सभी व्यापारियो से वर्तमान प्रतिस्पर्धा के व्यापारिक दौर में आधुनिक टेक्नोलाजी को अपने व्यापार में अपनाने को कहा। नगरपालिका प्रतिनिधि राय सिंह मेवाडा ने भी आष्टा की फल सब्जी मंडी की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे क्षैत्र की आर्थिक रीढ़ आष्टा की अनाज मंडी एवं फल सब्जी मंडी हैं। 



दीपावली के अवकाश के पश्चात् फल, सब्जी, लहसून, प्याज मंडी का शुभारंभ शास्त्रोक्त विधि विधान के साथ नगर पुरोहित पंडित मनीष पाठक एवं पंडित मयूर पाठक द्वारा मंत्रोपचार एवं विधिपूर्ण पूजन करवाकर किया गया। फल सब्जी मंडी के व्यापारियो ने एक दूसरे को दीपावली की बधाई आपस में गले मिलकर दी। फल सब्जी मंडी के शुभारंभ अवसर पर लहसुन उत्पादक किसान बलवान सिंह ग्राम मरदाखेडी की लहसून 42100 रूपये प्रति क्विंटल के भाव में वाहीद ट्रेडर्स फर्मं के प्रोपराईटर आशीक मामा ने खरीदी। उन्नतिशील फल विक्रेता संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र कुशवाह व संघ के अन्य पदाधिकारियो ने लहसून उत्पादक किसान बलवान सिंह का शाफा बांधकर तथा माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मान किया। व्यापारी संघ अध्यक्ष नरेन्द्र कुशवाह ने अतिथिगण कैलाश परमार, श्रीमति गुलाब बाई ठाकुर, न.पा. प्रतिनिधि राय सिंह मेवाडा, पूर्व पार्षद सुभाष नामदेव, मंडी सचिव मोहन मालवीय, प्रभात धाडीवाल, योगेंन्द्र सिंह ठाकुर, पूर्व पार्षद बाबूलाल मालवीय, पार्षद रवि शर्मा, कुशवाह समाज पंचायत पटेल जगदीश कुशवाह, कुशवाह समाज अध्यक्ष रवि कुशवाह, सहायक उपनिरीक्षक अशोक माली, अतुल कुमार राठौर, दिनेश सोनी, वीरेन्द्र ठाकुर, जितेन्द्र ठाकुर, बहादुर सिंह मेवाडा, सुभाष मेवाडा, हरिबाबू पचलासिया, गंगाराम मेवाडा, राजमल चौहान, देवी सिंह मेवाडा, नारायण सिंह रणावा आदि का भी बेच लगाकर व शाफा बांधकर एवं प्रतीक चिन्ह सौपकर स्वागत किया। पत्रकारगण नरेन्द्र गंगवाल, अबरार अली, श्रीमति किरण राकां, राजीव गुप्ता, जहूर मंसूरी, बाबू पांचाल, ईस्माईल मंसूरी, धनंजय जाट, अनिल मालवीय, महेश मेवाडा का शाल, साफा एवं प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मान किया। शुभारंभ अवसर पर नरेन्द्र पोरवाल, हंसराज कुशवाह, वरिष्ठ व्यापारी मनोज कुशवाह, साबिर राईन, सुशील कुशवाह, रियाज राईन, शंकर पाटीदार, समद राईन, अजीज भाई, अफसर भाई, नफीस भाई, कल्लू राईन, आमीन सेवदा, वसीम राईन, पप्पू खडी, नफीस भाई, राजा भाई, कल्लू भाई खडी, आजाद, जमना मालवीय, धरम सिंह, आजाद राईन, जुबेर राईन, मेहबूब सेवदा, जफर राईन, अफसर जहीरी, निखिल कुशवाह, जगदीश कुशवाह आदि मौजूद थे। संचालन एवं आभार अध्यक्ष नरेन्द्र कुशवाह ने व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग