वार्ड क्र. 32 शेख नायता जमात खाने पर नगर नियाम ने की कार्यवाही
भारत सागर न्यूज/देवास। वार्ड क्र. 32 हिन्दू बाहुल्य क्षेत्र होने से हमेशा से भाजपा का गढ़ रहा है। जनप्रतिनिधि की निष्क्रियता के चलते वार्ड 32 के हिन्दू रहवासियों ने संवरक्षक हिन्दू जागरण मंच के माखन सिंह राजपूत व ओम प्रकाश भावसार के नेतृत्व में अवैध रूप से चल रहे जमात खाने को बंद कराने के दिन जिला कलेक्टर को दिया था। जिला कलेक्टर ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उक्त आवेदन को टी.एल. समीक्षा में लेकर नगर पालिक निगम को अवैध रूप से चल रहे शेख नायता वेल फेयर सोसायटी जमात खाने पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
आवेदन में बताया गया की जमात खाने की दीवार से लगा हुमा शिव मंदिर है तथा मंदिर से लगभग 50 फीट की दूरी पर स्लाटर हाऊस है। जहाँ पर जानवरों के काटा जाता है तथा शादी निकाह के समय खुले में माँस पकाया व परोसा जाता है तथा खुले में माँस पकाने के काम कारण आसपास के घरो में व क्षेत्र में धुए व गुबार छा जाता है। क्षेत्र में गंदी दुर्गंध फैल जाती है। साथ ही चील, कौवे, परिंदे हड्टीयों को घरों की छतो आँगन व मंदिर की छत पर पटक देते हैं, जिससे हिन्दुओं की धार्मिक भावना आहत हो रही हैं। उक्त जमात खाने जिस भूखण्ड पर चल रहा हैं, उसका डायवर्सन भी नहीं हुआ है।
जिससे शासन से लाखो रुपयों के राजस्व की हानि हो रही है तथा नगर निगम संपत्ति कर में लगभग नौ लाख रुपये बकाया है। नगर निगम से नक्शा पास व निर्माण की अनुमति भी नहीं है। उक्त जमात खाना नगर निगम वार्ड 32 प्रभारी अधिकारी सर्कल इंजीनियर व पार्षद की मिलीभगत से संचालित किया जा रहा है। जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद नगर निगम देवास द्वारा सख्त कार्यवाही करते हुए शेख नायता वेल फेयर सोसायटी संचालको को नोटिस जारी कर रहवासी क्षेत्र में जमात खाना संचालित करने पर जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो में नानवेज की कार्यक्रम स्थल पर ही स्टालिंग की जा रही है एवं खुले में मांस पकाया व परोसा जा रहा है।
जिससे की जन-सामान्य का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। जो कि नगर निगम अधिनियम 1956 की धारा 258 व 259 के विपरित है। अतः उक्त संबंध में अपना स्पष्टीकरण एवं जमात खाना सोसायटी से संबंधित र दस्तावेज तीन दिवस के अन्दर प्रस्तुत करे। अपालन की दशा में एक पक्षीय न्यायलयीन कार्यवाही की जावेगी।
Comments
Post a Comment