थाना आष्टा में नगर रक्षा समिति का 25 वा अधिकार दिवस मनाया
भारत सागर न्यूज/सीहोर/राय सिंह मालवीय 7828750941। सीहोर जिले के आष्टा थाने पर नगर रक्षा समिति के सक्रिय सदस्यों का किया सम्मान जिसमे मुख्य रूप से सम्मान करने वाले अनुविभागीय अधिकारी आकाश आमलकर के मार्गदर्शन में एवम थाना प्रभारी रविन्द्र यादव के नेतृत्व में सक्रिय सदस्यों को पुष्प माला पहनाकर एवम मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया और त्योहारों पर सक्रिय सदस्यों के द्वारा सेवाए दी जाती है।
इसी उपलक्ष्य में थाना आष्टा के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी एवं नगर रक्षा समिति के थाना संयोजक श्रीपाल गोयल, ज्ञानसिंह बामनिया, निर्मल जाट, कमलेश मेवाड़ा, संदीप मेवाड़ा सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment