पिछले 24 दिनों से चल रही क्षिप्रा घाट की सफाई
- कार्तिक योग महोत्सव, दीप दान एवं स्वच्छता अभियान का समापन 15 को
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास शहर में योग के माध्यम से आमजन को स्वस्थ बनाने का बीड़ा उठाने वाले योग गुरु राजेश बैरागी ने दिव्य योग संस्थान के माध्यम से क्षिप्रा घाट को पूरी तरह से साफ व स्वच्छ करने का भी बीड़ा उठाया है। गत 16 अक्टूबर कार्तिक पड़वा से योग गुरु ने क्षिप्रा घाट पर कार्तिक योग महोत्सव, दीप दान एवं स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी, जिसे 24 दिन हो चुके है। इस अवधि में योग साधकों व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से क्षिप्रा घाट की सफाई भी हुई है, जिसका परिणाम रहा कि अब यहां पर श्रद्धालु स्नान कर रहे है।
हालांकि आए दिन लोगों द्वारा क्षिप्रा नदी में गंदगी फेंकी जाती है। इस कारण स्वच्छता अभियान काफी प्रभावित होता है। जबकि इस पवित्र नदी में श्रद्धालु आस्था के साथ स्नान करने आते है। योग गुरु बैरागी ने बताया कि हमारा यह अभियान कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर को समाप्त होगा। तब तक हम निरंतर क्षिप्रा घाट की सफाई में लगे रहेंगे। हमारे योग साधकों के साथ ही यहां के ग्रामीणों ने भी काफी सहयोग किया है। यदि सभी लोग जागरुक हो जाए और घाट पर आकर गंदगी नहीं फैलाए, तभी सफाई अभियान सार्थक होगा।
Comments
Post a Comment