विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने किया 2 करोड 42 लाख की लागत के शहर विकास के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया
भारत सागर न्यूज/देवास। शहर के चहुंमुखी विकास कार्यो मे शहर के नागरिको की आवागमन की सुलभ सुविधाये प्रदान करने हेतु 11 वार्डो मे करोड 42 लाख की लागत से वार्डो मे मार्गो के निर्माण कार्यो मे सीमेंटीकरण कार्यो का भूमिपूजन देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, वार्ड पार्षद एवं निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, मुस्तफा अंसार अहमद, वार्ड पार्षद बिन्देश्वरी वर्मा, राजेश यादव, ऋतु सवनेर, बाली घोसी, राजा अकोदिया, सोनू परमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि आशुतोष जोशी के साथ किया गया।
विकास कार्यो के भूमिपूजन की श्रंखला मे विधायक श्रीमंत पवार के द्वारा वार्ड 3 आवास नगर सी 5 सेक्टर मे 20 लाख की लागत से सी.सी. रोड निर्माण, आवास नगर डी 2 सेक्टर मे 20 लाख लागत से पेवर्स ब्लाक लगाने, वार्ड 7 भागवंती नगर मे विभिन्न् स्थानों पर 25 लाख की लागत से पेवर्स ब्लाक लगाने एवं 6 लाख की लागत से हाईमास्ट लगाने, वार्ड 10 मैनाश्री कालोनी मे 15 लाख की लागत से बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य, गौरव नगर मे 10 लाख की लागत से विभिन्न् स्थानों पर रिफ. पेवर्स ब्लाक लगाने, वार्ड 13 सरस्वती स्कुल के पास 5 लाख की लागत से सी.सी. रोड निर्माण कार्य, कुबरेश्वर नर्मदेश्वर मंदिर वाले बगीचे मे 9 लाख 44 हजार की लागत से पेवर्स ब्लाक लगाने का कार्य, सीताराम नगर मे नितीन शैल्के जी के घर के पास 8 लाख 45 हजार की लगात से सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड 12 राजाराम नगर, चाणक्यपुरी मे 12 लाख की लागत से बगीचा निर्माण कार्य, चाणक्यपुरी राम मंदिर के चारो तरफ 22 लाख की लागत से सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड 24 पाचुनकर कालोनी गार्डन मे 15 लाख की लागत से बाउंड्रीवाल एवं पेवर्स ब्लाक लगाने का कार्य, वार्ड 16 संजय नगर शासकीय प्रायमरी स्कुल से राजीव नगर मेन रोड तक 5 लाख 15 हजार की लागत से सी.सी. रोड एवं पेवर्स ब्लाक लगाने का कार्य, वार्ड 39 मे विभिन्न् गलियों मे 9 लाख 50 हजार की लागत से सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड 43 गणेशपुरी मे 8 लाख की लागत से पेवर्स ब्लाक लगाने का कार्य, वार्ड 41 मे मुक्तिधाम रोड पर 11 लाख 90 हजार की लागत से बाउंड्रीवाल एवं पेवर्स ब्लाक सौंदर्यिकरण कार्य, वार्ड 35 हरजिन छात्रावास के पास 11 लाख 85 हजार की लागत से सी.सी. रोड निर्माण कार्य, नुसरत नगर मेन रोड के साईड मे 14 लाख 95 हजार की लागत से नाला निर्माण कार्य का,वार्ड 43 चन्द्रलोक नगर मे 13 लाख की लागत से गार्डन विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया।
इन अवसरो पर विधायक ने कहा कि हम शहर के विकास को बिना भेदभाव व दलगत राजनिती से परे रहकर अंजाम दे रहे है। जिससे नागरिकों को उनकी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध हो सकें। इन अवसरो पर निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धमेन्द्रसिह बैस, पार्षद भूपेश ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा, संजय दायमा, बाबु यादव, संजय ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, भाजपा नेता संतोष पंचोली, मदानलाल कहार, अर्जुन चौधरी, विपुल अग्रवाल, कैलाश दशोरे, उदयसिह फुलेरी, बजरंगलाल बैरवा, कमलेश सेंधव, जुबेर लाला, अजय खण्डेलवाल, पंकज वर्मा आदि सहित सैकडों वार्डवासी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment