तीन दिवसीय अध्दुत भंडारे का आयोजन दिनांक 14 नवंबर से




भारत सागर न्यूज/देवास/संजू सिसोदिया। जब भी विशाल समागमों व दिव्य भंडारों का विषय आता है, तब संत रामपाल जी महाराज जी व उनके अनुयायियों द्वारा बड़े ही हर्ष के साथ मनाएं गए समागमों व दिव्य भंडारों की चर्चा हमेशा जगत समाज में चर्चा का विषय बनी रहती है। ऐसा ही एक दिव्य धर्म भंडारा अभी नवंबर माह में आयोजित किया जा रहा है। जब पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब जी आज से 600 वर्ष पूर्व इस धरती पर प्रकट हुए तथा लोगों को सतभक्ति देकर अनेकों सुख प्रदान किए थे। 





तब परमेश्वर को हम जीवात्माओं के समक्ष स्वयं परमेश्वर सिद्ध करने के लिए अनेकों लीलाएं व चमत्कार करने पड़े। काशी नगर में तीन दिवसीय अखंड भंडारे (Divya Dharm Yagya Diwas) का आयोजन कर 18 लाख साधु-महात्माओं को चौबीसों घण्टे मोहन भोजन करवाया। इसी उपलक्ष्य में संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में तीन दिवसीय अद्भुत भंडारे का आयोजन दिनांक 14 नवंबर से 16 नवंबर तक किया जा रहा है।




जिसमें विश्व के सभी जनमानस को सोशल मीडिया के द्वारा आमंत्रित किया जा रहा है। व देवास जिले के सभी वरिष्ठ जनों को निमंत्रण कार्ड वितरित कर भंडारे में आने का अनुरोध किया हे।
देवास विरासत के महाराज विक्रम सिंह पंवार साहब, व कलेक्टर महोदय, सांसद जी, देवास महापौर,  सभापति व पुलिस प्रशाशन आदि को निमंत्रण पत्र दिया गया, तथा पापनाशक भंडारे में आने के लिए पार्थना की गई।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग