बाल विवाह रोकथाम के लिए दूरभाष नंबर 07562221666 पर करें शिकायत

 


भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय। देवउठनी एकादशी 12 नवंबर 2024 के अवसर पर बाल विवाह की रोकथाम के लिए कलेक्टर प्रवीण सिहं ने गत दिवस जिले के सभी अनुभागों के लिए बाल विवाह रोकथाम दल का गठित किए गए हैं। इसके साथ ही अनुभाग के एसडीएम एवं तहसीलदार को अनुभाग का दल प्रभारी बनाया गया है। बाल विवाह की सूचना के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है तथा इसके लिए प्रभारी बनाए गए हैं। इस कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07562221666 है।

        कलेक्टर सिंह ने प्रभारी अधिकारियों को अपने दल के साथ पूरे समय अपने कार्यक्षेत्र पर उपस्थित रहकर बाल विवाह की सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के निेर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कन्ट्रोल रूम प्रभारियों को दूरभाष नं. 07562221666 पर प्राप्त सूचनाएं संबंधित परियोजना अधिकारी को देने के लिए कहा गया है। सभी दलों को अपने-अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत होने वाले सामूहिक विवाहों में वर-वधुओं की आयु के प्रमाण पत्रों का अवलोकन करने के निर्देश दिए गए हैं तथा वर एवं वधु की आयु कम पाए जाने पर बाल विवाह रोकने एवं वैधानिक कार्यवाही करने के लिए कहा गया है।

       कलेक्टर सिंह ने उड़न दस्ता दलों को निर्देश दिए हैं कि यदि उनके क्षेत्राधिकार में कोई बाल विवाह का प्रकरण पाया जाता है तो बाल विवाह करने वाले एवं बाल विवाह को प्रोत्साहित करने वाले तथा बाल विवाह में सम्मिलित बाराती, विवाह स्थल, गार्डन मालिक, टेन्ट हाउस मालिक, खाना बनाने वाले रसोइयों, केटरर, काजी, पंडित, तथा पत्रिका छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस के मालिक के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाए। उल्लेखनीय है कि देवउठनी एकादशी विवाह मुहूर्ती के अवसर पर सामूहिक विवाहों का आयोजन किया जाता है। इन आयोजनों में बाल विवाह होने की संभावना होती है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग