Posts

Showing posts from November, 2024

अमलतास अस्पताल में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजन

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । अमलतास अस्पताल 28 नवंबर से 8 दिसंबर तक सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से विश्व एड्स दिवस मना रहा है। जिसमे पोस्टर मेकिंग, नुक्कड़ नाटक से एचआईवी के संक्रमण की जानकारी, नारा लेखन प्रतियोगिता एवं 30 नवंबर एड्स जागरूकता दिवस पर व्याख्यान माला जिसमें एचआईवी की भ्रांतियों को ख़त्म करने एवं इसके लक्षण , उपचार हेतु सुझाव दिए गए। आयोजन में अमलतास अस्पताल के चिकित्सक , पीजी डॉक्टर्स, अमलतास इंस्टिट्यूट के समस्त छात्र छात्राएं एवं स्टाफ उपस्थित थे। मेडिकल छात्रों ने अपने पोस्टर और चित्रों में एड्स के कारण, लक्षण और निवारण के तरीकों के बारे में जानकारी दी। व्याख्यान में डॉ. संगीता तिवारी द्वारा इस महामारी के संबंध में एक प्रेजेंटेशन दिया जिसमे एचआईवी से संबंधित कलंक को समाप्त करने के सुझाव के बारे में बताया उससे जुड़े सवाल निवारण एच आई वी टेस्ट की महत्वता के बारे में बताया हर व्यक्ति को एच आई वी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होना चाहिए उन्होंने लोगों को एड्स के बारे में जागरूक करने और उन्हें इस बीमारी के प्रति सावधानी बरतने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिक...

मालवी सेन समाज बना थैला-थाली अभियान का हिस्सा

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  मालवी सेन समाज ट्रस्ट देवास ने प्रयागराज कुंभ को हरित कुंभ बनाने के लिए प्लास्टिक कचरा मुक्त करने के लिए थैला-थाली संग्रह अभियान में अपनी भागीदारी दी। मालवी सेन समाज के जीतु चौहान ने बताया की महाकुंभ को हरित कुंभ बनाने के लिए 151 थैला-थाली मालवी सेन समाज ने दिए।                 इस अवसर पर मालवी सेन समाज ट्रस्ट के योगेंद्र भारती, अशोक वर्मा, अशोक चौहान, कचरुलाल वर्मा, महेश बोड़ाने, रामेश्वर नागेश, रामेश्वर राठौड़, विष्णु प्रसाद, नागेश, शंकरलाल, नागेश, कपिल वर्मा, कैलाश वर्मा, अशोक बोड़ाने, महेश नागेश, राजेंद्र राठौड़, हेमंत वर्मा, अशोक वर्मा भेरूगढ़ मनोज वर्मा, अजय वर्मा, रामकिशोर परमार, जगदीश नागेश, महिला मंडल सुशीला राठौर, बेबीलता चौहान, सावित्री वर्मा, चंद्रकांता राठौर, सुमन वर्मा, अनीता वर्मा, कुंती नागेश, ज्योति नागेश, पुष्पा नागेश सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं वरिष्ठ जन एवं युवा उपस्थित थे।

सीबीएसई सहोदया समूह पर लगाए आरोपों पर पुष्ठी नहीं

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  शहर के कुछ सीबीएसई विद्यालयों का एक समूह सहोदया के नाम से संचालित हों रहा हैं जों कि विद्यार्थियों के विकास हेतु विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित करता है। हाल ही सहोदया द्वारा आयोजित नृत्य प्रतियोगिता पर प्रबंधन का अभाव व पक्षपात के आरोप नृत्य प्रशिक्षकों व संस्थाओं द्वारा लगाए गए थे, जिसका आधार निर्णायको कों नियमों से अवगत न करवाना बताया गया था। इस सम्बन्ध में दिनांक 28 नवंबर 2024 कों खबर भी जारी कर आयोजक विद्यालय पर आरोप लगाए गए थे, जिसका कोई संवैधानिक प्रमाण नहीं है।         इसकी जानकारी पूरी जांच पड़ताल करने के पश्चात देवास जिला डांस स्पोर्ट एसोसिएशन सचिव अश्विन आशापुरे ने दी व उनके द्वारा ही नृत्य प्रशिक्षकों व नृत्य संस्थाओ की और से देवास सहोदया समूह व आयोजक विद्यालय से क्षमा याचना व नृत्य प्रशिक्षकों व सम्बंधित संस्थाओ कों भविष्य में खबर पर सत्यता होने पर ही कदम उठाने हेतु निवेदन, आदेश व इस खबर के माध्यम से सहोदया समूह कों आश्वसत किया जा रहा है।

पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय चंद्रकेशर बांध की प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्‍टर गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में हुई आयोजित

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय चंद्रकेशर बांध की प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में जवाहर नवोदय विद्यालय चंद्रकेशर में आयोजित हुई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, पीआईयू अधिकारी, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय चंद्रकेशर एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।  बैठक में प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय चंद्रकेशर ने विद्यालय में की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि विद्यालय में 10वीं का प‍रीणाम शतप्रतिशत रहा और 12वीं का प‍रीक्षा परीणाम 97 प्रतिशत रहा। बैठक में पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय में कक्षा 6वीं एवं कक्षा 9वीं में प्रवेश पंजीकरण में वृद्धि, विद्यालय की आतंरिक सड़कों एवं बाहरी मुख्य सड़क का पुनर्निर्माण, जल योजना से विद्यालय को आपूर्ति, विद्यालय भवन, सड़क, विद्युत केबल व सीवर लाइन के मरम्मत के लिए सरकारी एजेंसी से प्राक्कलन पर चर्चा की गई।   बैठक में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य जाँच के लिए शिविर आयोजन एवं फोगिंग, विभिन्न शैक्षिक सम्मानों एवं प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों का चयन, विद्यालय भवन का मोबाइल नेटवर्क, ...

अमृत सिंह राजपूत देवास विधान सभा के अध्यक्ष मनोनीत

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। सर्व समाज जनसेवक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक 29 नवंबर 2024 को बाबा महाँकाल की पावन नगरी रामजनार्दन परिसर में सम्पन्न हुई जिसमें "प्रदेश कार्यकारिणी,लोकसभा प्रभारी एवं लोकसभा अध्यक्ष तथा प्रदेश महिला कार्यकारिणी की उपस्थिति में राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल यादव जी ( यादव सर ) संभाग प्रभारी सुरेश जी सोलंकी, संभाग अध्यक्ष देवेंद्र जी दुबे लोकसभा अध्यक्ष प्रमोद डोंगलिया वरिष्ठ समाजसेवी हरिसिंह यादव, रमेशचंद्र जी यादव की अनुसंशा से सर्व समाज जनसेवक संगठन द्वारा अमृत सिंह राजपूत को देवास विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष नियुक्त किया गये।           राजपूत द्वारा अतिशीघ्र अपने विधानसभा क्षेत्र में संगठन का विस्तार कर नियुक्तियां दी जाएंगी।अमृत सिंह राजपूत नियुक्ति पर राजेश मेथानिया ईश्वर मालवीय प्रदीप डोंगलिया, अर्जुन मालवीय, रोहित सोलंकी, रवि गायकवाड़,आदि ने हर्ष व्यक्त कर बधाईयां दी ।

नल जल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करें, कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्‍लेक लिस्‍टेड करें – कलेक्टर गुप्‍ता

Image
बागली विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक विधायक बागली भवरा और कलेक्टर गुप्ता की उपस्थिति में हुई आयोजित विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकासकार्यो को समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण करें – विधायक भंवरा        भारत सागर न्यूज/देवास । बागली विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक विधायक बागली मुरली भंवरा और कलेक्टर ऋषव गुप्ता की उपस्थिति में जनपद पंचायत सभाकक्ष बागली में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी। बैठक में सांसद प्रतिनिधि जय प्रकाश शर्मा, सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, एसडीएम बागली आनंद मालवीय, एसडीएम कन्नौद प्रवीण प्रजापति सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित थे।       बैठक में विधायक भंवरा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विभागों द्वारा किए जा रहे हैं निर्माण और विकास कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण किया जाये। बैठक में विद्युत विभाग में बागली विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्रजेंटेशन के माध्यम से द...

बेअरलॉकर उद्योग तथा एक्ट ईव फाउंडेशन के माध्यम से जिले के अंतिम छोर के विद्यालयों को भी मिलने लगी फर्नीचर सौगात

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। जिले के फर्नीचर विहीन स्कूलों के जो बच्चे अब तक जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते थे उन्हें कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के प्रयासों व सामाजिक संस्था और उद्योगों की सहायता से अब फर्नीचर मिलने लगा है। अब यह सिलसिला जिले के अंतिम छोर के विद्यालयों तक भी पहुँचने लगा है।   शुक्रवार को कन्नौद तहसील के कलवार ग्राम के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के बच्चों को बेअरलॉकर उद्योग के माध्यम से तथा एक्ट ईव फाउंडेशन के समन्वय से 100 सेट फर्नीचर की सौगात मिली।    बेअरलॉकर एडिटिव्स इन्डिया के प्रबंधक प्रवीण शर्मा तथा एक्ट ईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि अब तक 50 से अधिक स्कूलों में 1300 सेट फर्नीचर उपलब्ध करवाया जा चुका है और आने वाले दिनों में इसी क्षेत्र के हरनगांव और ओंकारा के स्कूलों में 200 सेट फ़र्नीचर दिया जाना है।   फर्नीचर लोकार्पण के मुख्यअतिथि जिला पंचायत सीईओ हिमांशु प्रजापति थे। अन्य अतिथि के रूप में बेअरलॉकर उद्योग के अनूप जैन, बीआरसी राम बागड़ी,संकुल प्राचार्य प्रतिनिधि जितेंद्र गुप्ता, सरपंच श्रीमती ममता दांगी,मनीषा मीना, जितेंद्र गुप्ता भी मंचासी...

सेमसंग मोबाईल का डीलर फेमेली मीट संपन्न

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । विश्व की सबसे बड़ी स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी सेमसंग मोबाईल ने होटल रामाश्रय में फैमेली डीलर मीट का आयोजन किया। डीलर मीट में श्रीकिशन इन्फोकॉम प्रा.लि. के सभी रिटेलर, प्रमोटर, सेल्स एक्जीक्यिुटिव एवं सेमसंग कंपनी के अधिकारी उपस्थित रहे।           मीट में दीपावली उत्सव स्कीम का लक्ष्य पूरा करने वाले रिटेलर और प्रमोटरों को सम्मानित कर पुरस्कृत किया। कंपनी के एमपीसीजी हेड अखिलेश सिंह राजपूत ने बताया कि इस वर्ष देवास की पूरी सेमसंग टीम ने स्मार्ट फोन सेल करने में पिछले कई वर्षो का रिकार्ड तोड़ा है। खेड़ापति मोबाईल देवास के विजयवर्गीय ने बताया कि सेमसंग ने स्मार्ट फोन विक्रय के क्षेत्र में देवास में जबरजस्त वृद्धि की है। 

परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की पीयूसी की जांच कर 28 हजार 500 रुपए का शमन शुल्क वसूला

Image
विभाग द्वारा वाहनों की चैकिंग कार्रवाई लगातार रहेगी जारी भारत सागर न्यूज/देवास । जिले में संचालित होने वाली वाहनों की पीयूसी की सघन जांच के लिए जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा एवं परिवहन दल द्वारा व्यावसायिक एवं गैर व्यावसायिक वाहनों, स्कूल बसों, मैजिक वाहनों तथा अन्य वाहनों की जांच की गई। कार्यवाही में लगभग 75 वाहनों को चेक किया गया। जिसमें 12 वाहनों के विरूद्ध पीयूसी के चालान बनाए जाकर 24 हजार रुपये शमन शुल्क वसूला गया तथा एक अन्य वाहन पर 4 हजार 500 रुपये शमन शुल्क अधिरोपित किया गया।           इस प्रकार आज की गई कार्यवाही से 28 हजार 500 रुपये शासकीय राजस्व शमन शुल्क के रूप में अर्जित किया गया। वाहनों की जांच कार्यवाही के दौरान स्कूल बसों को भी चेक किया गया जिसमें एक आदर्श स्कूल उज्जैन की बस बिना परमिट संचालित होते पाए जाने पर जप्त की गई। परिवहन विभाग द्वारा मार्ग पर वाहनों की चैकिंग कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

कलेक्‍टर गुप्‍ता ने गेब्रियल लिमिटेड का किया भ्रमण

Image
मियावाकी पद्धति से किये गये वृक्षारोपण का अवलोकन किया और रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्‍टम के लिए किया प्रेरित भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्टर ऋषव गुप्‍ता ने मेसर्स गेब्रियल लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र क्रमांक-3 ए.बी. रोड देवास का भ्रमण किया। कम्पनी के प्लांट हेड विपिन यादव, एचआर हेड अभय सिंन्हा, प्रोडक्शन हेड सुरेन्द्र सिंह मेवाडा द्वारा इकाई के उत्पाद शॉकप के उत्पादन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कम्पनी में मियावाकी पद्धिति से किये गये वृक्षारोपण का अवलोकन किया।           उन्‍होंने अमृत संचय अभियान के तहत रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्‍टम के माध्‍यम से जल का संचय करने के लिए प्रेरित किया। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने इस दौरान कंपनी परिसर में पौधारोपण भी किया। भ्रमण के दौरान महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र देवास मंगल रैकवार एवं कम्पनी के अधिकारी उपस्थित थे।

राष्ट्र, धर्म और संस्कृति पर आलेखों का संग्रह पुस्तक "पुण्य प्रवाह" का विमोचन, संयुक्त कलेक्टर डॉ. जीवन एस. रजक की पुस्तक

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। राष्ट्र, धर्म और संस्कृति पर आलेखों का संग्रह पुस्तक "पुण्य प्रवाह" का विमोचन हैदराबाद (भाग्य नगर) में आयोजन 'लोकमंथन' कार्यक्रम में किया गया। यह पुस्तक मध्यप्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ. जीवन एस. रजक द्वारा लिखी गई हैं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रकल्प प्रज्ञा भारती द्वारा आयोजित लोकमंथन आयोजन राष्ट्र, धर्म एवं संस्कृति पर विमर्श का एक महत्वपूर्ण आयोजन है। इस आयोजन में प्रज्ञा भारती के राष्ट्रीय संयोजक जे. नंदकुमार एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा डॉ. जीवन एस. रजक की पुस्तक का विमोचन किया गया है।                       'पुण्य प्रवाह' डॉ. जीवन एस. रजक की पांचवीं रचना है, जिसमें राष्ट्र, धर्म और संस्कृति पर आलेखों का संग्रह है। इससे पूर्व डॉ. रजक के तीन काव्य संग्रह अहसास, अंतर्मन और तुम्हारे न होने से तथा पी.एस.सी. की तैयारी के लिए लोक प्रशासन, मनोविज्ञान एवं दर्शनशास्त्र पर एक पुस्तक प्रकाशित हो चुकी हैं। संयुक्त कलेक्टर डॉ. जीवन एस. रजक एक प्रशासनिक अधिकारी होने के साथ-साथ एक अच्छे ...

दिव्यागं बच्चों के अभिभावकों के एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार गुरुवार को  जिला शिक्षा केंद्र देवास की समावेशी शिक्षा शाखा (आई.ई.डी.) द्वारा 06 विकासखंड की शासकीय शालाओं में अध्ययनरत दिव्यागं बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावकों का जिला स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन मा.वि क्र.3 सीडब्ल्युएसएन छात्रावास के हाल में किया गया। प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर 06 विकासखंड के जनपद शिक्षा केंद्र में पदस्थ मोबाईल स्रोत सलाहकार (एम.आर.सी.) द्वारा दिया गया । कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरिसिंह भारती देवास एवं जिला परियोजना समन्वयक देवास प्रदीप जैन एवं सहायक परियोजना समन्वयक मुकेश निगम, श्री सुजित पवार की उपस्थिती में किया गया।  सहायक परियोजना समन्वयक रेनू गुप्ता द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण के उद्देश्य, प्रशिक्षण की आवश्यकता, समावेशित शिक्षा क्या है?, दिव्यन्गता क्या है एवं उसके प्रकार (21) प्रकार की दिव्यन्गता के वारे में विस्तार से प्रस्तुतिकरण किया गया । शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली सिविधाओं (भता-परिवहन, मार्गरक्षक, वाचन, बालिकाओं के लिए स्टायफंड,) एवं दिव्यांगजन...

कार्य मे लापरवाही पर चिकित्सा अधिकारियों, सीएचओ एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ कोे शोकाज नोटिस के निर्देश

Image
कलेक्टर गुप्ता की अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित कार्य मे लापरवाही पर चिकित्सा अधिकारियों, सीएचओ एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ कोे शोकाज नोटिस के निर्देश गर्भवती महिलाओं की जॉच ,हाई रिस्क प्रबंधन में लापरवाही पर 2 सीएचओ की सेवा समाप्ति और एक मेडिकल ऑफिसर की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश        भारत सागर न्यूज/देवास । कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हिमांशु प्रजापति , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजनी जेम्स बेक, सिविल सर्जन डॉ बसंत सारस्वत, समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारी, बीएमओ, सेक्टर मेडिकल ऑफिसर, विकासखण्ड कार्यक्रम अधिकारी, बीईई, बीसीएम, लेखापाल, सीएचओ सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।                 कलेक्टर गुप्ता ने शिशु स्वास्थ्य एवं मातृ स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत बच्चों एवं महिलाओं का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली सेवाओं सहित राष्ट्रीय कार्यक्रमो की समीक्षा की। बच्चो के जन्म एवं गर्भ...

वार्ड क्रमांक 40 में चल रहे विकास कार्यो का किया अवलोकन

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास।  वार्ड क्रमांक 40 में (लक्ष्मीपुरा) मुकरबा में चल रहे विकास कार्यो का क्षेत्रीय पार्षद एवं अध्यक्ष स्वास्थ्य समिति नगर निगम देवास धर्मेन्द्र सिंह बैस ने क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर अवलोकन किया। बैस ने बताया कि लोकप्रिय विधायक गायत्रीराजे पवार के मार्गदर्शन में वार्ड में विभिन्न विकास कार्य चल रहे है।           कार्यो की गुणवत्ता को देखने को लेकर क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर अलग-अलग जगह पर जाकर अवलोकन किया। इस अवसर पर पार्षद गणेश पटेल, अजीत पवार, चन्द्रकाका जी, अंतू कुलकर्णी पहलवान, कुष्माकर भवर, अर्जुन शुरोषी, मधुकर भंवर, योगेंद्र पावर, नयन कानूनगो सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

दबाव और प्रेशर के चलते पंचायत सचिवों की हो रही मौते

Image
- सीएम हेल्पलाइन झूठे प्रतिवेदन प्रताडना के चलते प्रताडित हो रही पंचायत सचिव - मप्र पंचायत सचिव संगठन के बैनर तले सचिवों ने सौंपा ज्ञापन भारत सागर न्यूज/देवास । शासन प्रशासन द्वारा पंचायत सचिवों द्वारा उनने मूल कार्यों के अतिरिक्त अन्य कार्यों को दबाव डालकर कराया जा रहा है। जिससे उनमें तनाव बढ़ रहा है। सीएम हैल्पलाईन हेतु अनुचित दबाव हटाने, अन्य विभागों के कार्य नही कराने एवं अवकाश के दिनों में कार्य नही कराए जाने की मांग को लेकर मप्र पंचायत सचिव संगठन ने प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मेन्द्र जोशी एवं जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ठाकुर के नेतृत्व में गुरूवार को नारेबाजी कर कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए पहले से ही उन पर बोझ है। इसके बावजूद उन पर अन्य विभागों के अतिरिक्त अन्य कार्यों को दबाव डालकर कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को बंद करवाने के लिए पंचायत सचिवों पर अनुचित दबाव बनाया जा रहा है तथा पंचायती राज से पृथक विभाग की योजनाओं जैसे आयुष...

कुदरत की लीला न्यारी - कुणाल चौधरी पूर्व जनपद अध्यक्ष भगतजी को दी श्रद्धांजलि

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 । जनपद पंचायत आष्टा के पूर्व अध्यक्ष बल बहादुर भगत का गत 23 नवम्बर को आकस्मिक निधन हो गया था उनके निवास ग्राम अरनिया राम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव पूर्व विधायक कुणाल चौधरी पहुंचे उन्होंने स्व. भगत जी के चित्र पर श्रद्धांजलि स्वरूप पुष्प अर्पित कर कहा कि भगत जी कांग्रेस के कर्मठ और साहसी नेता थे उनके एकाएक निधन से परिजन के साथ हम सभी स्तब्ध है।         कोरोना काल के बाद से ही गंभीर हृदयाघात से बहुत अधिक लोग काल कवलित हो रहे है चिकित्सक गण कुछ करे उसके पूर्व ही व्यक्ति का निधन हो जाता है स्व. भगत जी के मामले में भी ऐसा हुआ है। प्रभु की इच्छा के आगे हम कर क्या सकते है ,कुदरत की गति बहुत न्यारी रहती है, मै अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व केबिनेट मंत्री जीतू भाई पटवारी की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। समूची कांग्रेस पार्टी और नेतागण शोकाकुल परिवार के साथ हैं।  चौधरी के साथ पूर्व नपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य कैलाश परमार , जिला पंचायत के सदस...

सरकार के ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान को आस ने दिया समर्थन

Image
- भारत सरकार की ओर से नई दिल्ली में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरुआत के बाद जिला प्रशासन ने आस के सहयोग से किया रैलियों व शपथ ग्रहण कार्यक्रमों का आयोजन      -कार्यक्रम में मौजूद नवनीत कोरी, सहायक संचालक (महिला एवं बाल विकास विभाग) ने देवास को बाल विवाह मुक्त बनाने का दिलाया संकल्प - आस बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए काम कर रहे 250 से भी ज्यादा गैरसरकारी संगठनों के देशव्यापी गठबंधन ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ का सहयोगी संगठन है भारत सागर न्यूज/ देवास । भारत सरकार के नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के उद्घाटन के मौके पर जिला प्रशासन ने देवास में बाल विवाह के खिलाफ काम कर रहे गैरसरकारी संगठन आस के साथ मिलकर जागरूकता रैलियों का आयोजन किया और लोगों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई। आस बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए देश के 400 से भी ज्यादा जिलों में काम कर रहे 250 से भी ज्यादा गैरसरकारी संगठनों के गठबंधन जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) का सहयोगी सदस्य है।              इस मौके पर चिमना बाई गर्ल्स स्कूल में...

मालवांचल और अमलतास यूनिवर्सिटी के छात्रों ने थैलेसीमिया मुक्त इंदौर का बनाया विश्व कीर्तिमान

Image
मालवांचल और अमलतास यूनिवर्सिटी के 6500 छात्रों ने ली थैलेसीमिया को रोकथाम के लिए शादी से पहले ब्लड टेस्ट करने की शपथ  भारत सागर न्यूज/इंदौर । थैलेसीमिया बीमारी की रोकथाम के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। इंदौर और देवास के छात्रों ने मिलकर थैलेसीमिया बीमारी की रोकथाम के लिए शपथ लेकर विश्व कीर्तिमान अपने नाम किया। मालवांचल यूनिवर्सिटी इंदौर और अमलतास यूनिवर्सिटी देवास,थैलेसीमिया एंड चाइल्ड वेलफेयर ग्रुप संयुक्त तत्वावधान में 6500 प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में शादी में कुंडली मिलाने के साथ ब्लड टेस्ट करने के लिए शपथ ली। इस अवसर पर मुख्य अतिथि इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह ने विश्व कीर्तिमान के इस समारोह में 6500 छात्रों को थैलेसीमिया जागरूकता कार्यक्रम में शपथ दिलाई। इसमें छात्रों ने शपथ ली कि थैलेसीमिया बीमारी के रोकथाम के लिए यदि इस बीमारी का करियर होने पर वह दूसरे करियर मरीज से शादी नहीं करेगा।              इस अवसर पर इंदौर सीएमएचओ डॅा.बीएस सैत्या, एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह,वरिष्ठ अधिवक्ता प्रज्ञा सिंह,समाजसेवी वीरेंद्र सिंह ठाक...

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रारंभिक मैचों में खिलाड़ी दिखा रहे अपना हुनर

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । 68वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रारंभिक मैच सरस्वती शिशु मंदिर मुखर्जी नगर एवं पायनियर हायर सेकेंडरी स्कूल में शुरू हुए। प्रतियोगिता संयोजक विश्वामित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते ने बताया कि प्रतियोगिता में सॉफ्ट टेनिस में (14, 17, 19 वर्ष से कम बालक बालिका), सॉफ्टबॉल में (17वर्ष से कम बालक, बालिका), ताइक्वांडो में (19वर्ष से कम बालक, बालिका) के प्रारंभिक मैच शुरू हुए खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। सॉफ्ट टेनिस के परिणाम इस प्रकार है - 14 वर्ष बालक - 1) भोपाल ने सागर को 2-0 से हराया 2) इंदौर ने जबलपुर को 2-1 से हराया 3) जनजातीय विभाग ने ग्वालियर को 2-1 से हराया 4) उज्जैन ने रीवा को 2-0 से हराया7 सेमीफाइनल -- 1) इंदौर ने भोपाल को 2-1 से हराया 2) उज्जैन ने जनजातीय विभाग को 2-0 से हराया 14 वर्ष बालिका -- 1) भोपाल ने रीवा को 2-0 से हराया 2) ग्वालियर ने जनजातीय विभाग को 2-1 से हराया 3) इंदौर ने जबलपुर को 2-0 से हराया 4) उज्जैन ने सागर को 2-0 से हराया सेमीफाइनल 1) भोपाल ने जन जाती विभाग को 2-1 से हराया 2) इंदौर ने उज्जैन को 2-1 से हराया  1...

उद्योग, पर्यटन, हरित क्रांति जहां हो जाती है वहां किसी भी प्रकार की बेराजगारी नहीं रहती – उप मुख्‍यमंत्री शुक्‍ल

Image
उप मुख्यमंत्री शुक्ल देवास में 883.62 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया भारत सागर न्यूज/देवास । उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने देवास में उज्‍जैन रोड औद्योगिक क्षेत्र देवास अन्‍तर्गत 883.62 लाख रूपये के विकास कार्यो, सी.सी.रोड, आर.सी.सी.ड्रेन, हयूम पाईप कल्‍वर्ट एवं रोड डामरीकरण निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया। निर्माण कार्यो से उज्‍जैन रोड देवास औद्योगिक क्षेत्र की कुल 156 इकाईयॉ लाभांवित होंगी।           उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि देवास में उद्योग को बढ़ाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। देवास में औद्योगिक क्षेत्र में आज भूमि पूजन हुआ है। इसका कल से ही काम शुरू करें। कार्य करने की गति और गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समय-सीमा में कार्य करें। कलेक्टर स्वयं कार्य की मॉनिटरिंग करें। देवास औद्योगिक क्षेत्र है, यहां और विस्तार की संभावना है। इन्‍दौर पास होने का पूरा लाभ देवास को मिल रहा है। देवास में इतना होने के बावजूद भी उद्योग क्रांति की आवश्‍यकता है। उद्योग आने से नागरिकों को रोजगार मिलता है। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि ...

अपहृत नाबालिग बालिका को खोजकर परिजनों के सुपुर्द किया

Image
  ऑपरेशन मुस्कान के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्रवाई भारत सागर न्यूज/देवास । थाना औद्योगिक क्षेत्र ने 27 दिन पूर्व अपहृत नाबालिक बालिका को इंदौर जिले से सकुशल ढूंढकर परिजनों के चेहरों पर मुस्कान लौटाने का कार्य किया है। उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा समस्त थानों को लंबे समय से अपहृत नाबालिक बालक/बालिका को मिशन स्तर ढूंढने हेतु निर्देशित किया है। इसी क्रम में थाना औद्योगिक क्षेत्र में नाबालिक बालिका 27 दिनों से लापता थी।                   इस पर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कर्तव्यरत थी। पुलिस को अहम सूचना प्राप्त हुई कि उक्त नाबालिग बालिका को इंदौर में देखा गया है। तत्काल विशेष टीम को रवाना किया गया। उक्त टीम ने नाबालिग बालिका को मंगलवार को इंदौर से सकुशल ढूंढकर परिजनों क...

बैंक नोट प्रेस में अनुसूचित जाति, जनजाति,पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ ने मनाया संविधान दिवस

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 26 नवंबर 2024 को संविधान दिवस हीरक जयंती उत्सव समारोह एससी, एसटी, ओबीसी कर्मचारी संघ देवास द्वारा कारखाना मुख्य द्वार के सामने डॉ.भीमराव अंबेडकर उद्यान में हर्षोल्लास से मनाया गया, सर्वप्रथम बाबासाहेब की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि कारखाना प्रबंधक सुनील कुमार यादव एवं विशेष अतिथि संयुक्त महाप्रबंधक नियंत्रण प्रशांत महाजन, प्रबंधक मुद्रण इर्दिश अंसारी, प्रबंधक क्रय जैक्शन, उप प्रबंधक मुद्रण राजेंद्र सोनू वाघ एवं संघ अध्यक्ष गंगाराम मालवीय द्वारा माल्यार्पण कर किया गया व भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुनील कुमार यादव द्वारा संबोधन किया गया। इस अवसर पर संघ पदाधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमेरसिंह जाधव, प्रकाश पाटिल, सचिन पवार, राधेश्याम कुलथिया,उपमहासचिव दीपक सहरावत, कोषाध्यक्ष राजेश खाटीकमारे, राकेश कुमार शिंदे, अनुज वर्मा, बीएनपी कर्मचारी संघ इंटक कार्यसमिति महासचिव वैभव पेखले,पर्वत सिंह अंगोंरिया, रामचंद्र रेकवाल, धर्मेंद्र मिश्रा, बीएनपी भारतीय मजदूर संघ कार्यवाहक अध्यक्ष शुभम च...

हिन्द फौज सैनिक तनु गवाटिया और मुस्कान राजपूत ने जीती देवास मैराथन

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । हिन्द फौज सैनिक तनु गवाटिया और मुस्कान राजपूत ने देवास मैराथन में जीत हांसिल की। हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि देवास मैराथॉन में हिन्द फौज सैनिक तनु गवाटिया ने 21किमी हाँफ मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त किया और मुस्कान राजपूत ने 10किमी में प्रथम स्थान प्राप्त कर नगद पुरूस्कार प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर हिन्द फौज के सभी पदाधिकारियों ने दोनों हिन्द फौज सैनिकों का सम्मान किया और शुभकामनाएं दी।             इस दौरान हिन्द फौज संचालक सुरेश शर्मा, कुमेर सिंह वर्मा सृजनिका लोखंडे, दीपिका बोरिवाल, आजय दायमा, आरती दायमा, चन्द्रशेखर तिवारी, मोना तिवारी, ललित द्विवेदी, अश्विन पेंगनिस, खुशबू पागनिश, विकास गिरी, सीमा गिरी, रवि अग्रवाल, श्रीजा अग्रवाल, नालिनी कालेलकर, चन्द्रकान्त जगताप, अलका जगताप, अमित ओझा, मनोज पटेल, रीना पटेल, ताषिन शेख, अरुण शर्मा, पंकज जैसवाल, पुनित गिरी, नीलू सक्सेना, सोहन सिंग दरबार, राधे राजपूत उमेश निम्बालकर, कुद्दूस शेख, मीना राव, मेघना पुरोहित, सुरेन्द्र शुक्ला, राधा शुक्ला, दुर्गे...