झुग्गी बस्ती की कन्याओं का पूजन कर कराया भोजन, शिक्षण सामग्री की भेंट Slum girls were worshiped and provided food and teaching materials.







देवास। माँ शारदीय नवरात्रि महापर्व के नवमी के दिन माँ नर्मदा पूजन, कन्या पूजन एवं कन्या भोजन का आयोजन टीम नर्मदा परिवार द्वारा किया गया। टीम के प्रिंस दिनेश कटेसरिया ने बताया कि मीठा तालाब के समीप स्थित झुग्गी बस्ती में हुए आयोजन का शुभारंभ माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना कर किया। 



तत्पश्चात बस्ती की नन्ही कन्याओं का के पैर धुलाकर चुनरी ओढाई एवं पूजन-अर्चन कर उन्हें भोजन कराया। साथ ही संस्था के सदस्यों ने कन्याओं के पैर छुकर आशीर्वाद लिया एवं उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए उपहार स्वरूप शिक्षण सामग्री भेंट की एवं मिठाई खिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य रूप से आयुष प्रदीप चौधरी, आत्माराम परिहार, मोहित वर्मा, राजेश गोंदिया, समाजसेवी जयप्रकाश मालवीय, जय जोशी, हिमांशु पटेल, शनि शर्मा, प्रितम पटेल आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग