उर्वरक का अवैध भंडारण एवं विनिर्माण पर मेसर्स सदाशिव फर्टिलाईजर्स प्रायवेट लिमिटेड पानसेमल के प्रबंधक मोहित चौधरी पर FIR दर्ज

  • कृषि विभाग का जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय उड़नदस्ता दल ने ग्राम जामगोद के समीप एचपी पेट्रोल पम्प के पास एक टीन शेड गोदाम में की कार्यवाही



भारत सागर न्यूज/देवास। जिले के किसानों को रबी सीजन में उच्च गुणवत्ता एवं मानक स्तर का उर्वरक उपलब्ध हो सके इसके लिए कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। जिले में कृषि विभाग की टीम द्वारा सतत् भ्रमण एवं निरीक्षण कर कार्यवाही कर रही है। अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर कृषि विभाग की जिला स्तरीय उड़नदस्ता एवं विकासखण्ड स्तरीय उड़नदस्ता दल द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम जामगोद के समीप एचपी पेट्रोल पम्प के पास एक टीन शेड गोदाम में छापामारी कार्यवाही कर उर्वरक का अवैध भंडारण एवं विनिर्माण करने पर मेसर्स सदाशिव फर्टिलाईजर्स प्रायवेट लिमिटेड पानसेमल जिला बड़वानी के प्रबंधक मोहित चौधरी पिता रविन्द्र चौधरी के विरूद्ध थाना बैंक नोट प्रेस देवास में प्रकरण दर्ज किया गया।


 उप संचालक कृषि किसान कल्याण तथा कृषि विकास देवास ने बताया कि कार्यवाही के दौरान गोदाम में सदाशिव फर्टिलाइजर प्रा. लि. पानसेमल जिला बड़वानी का नर्मदा सुपर- 360 पावडर एवं दानेदार के लगभग 1000
खाली बैग, एन.पी.के. 12:32:06 मिश्रित उर्वरक के 500 खाली बैग, पोटाश (पीडीएम-14.5) के 2000 खाली बैग, पी.एस.बी (डीएपी) के 100 खाली बैंग लगभग सफेद रंग की अचिन्हित थेलिया 1500 लगभग साथ ही कामधेनू पोटाश (पीडीएम) 14.5 प्रतिशत सुमन ऑर्गेनिक एण्ड फर्टिलाइजर प्रा.लि. नदी रोड, पानसेमल जिला बडवानी के लगभग 100 बैग भरे। साथ ही सफेद रंग की कत्थाई रंग के दानेदार पदार्थ से भरी थैलियों लगभग 1500, एक बैलेन्स मशीन, एक बैग सिलिंग मशीन, 90 धागे के गटठे पाये गये। गोदाम मालिक द्वारा बताया गया कि यह गोदाम उन्होने मोहित चौधरी पिता रविन्द्र चौधरी निवासी पी-1104 प्रियंका ब्लासम अपार्टमेंट गंगापुर रोड सिरीन मेंडोस आनन्दवाली नासिक महाराष्ट्र को किराये पर दिया गया है ।


                        मौके पर सुप्रीम नर्मदा पी.एस.बी. की लगभग 180 भरी बौरियां भी पाई गई। जिसमें कूटरचित तरीके से डीएपी अंकित था जो कि एक आयशर गाडी मे रखा गया था। जिससे की स्पष्ट प्रतीत होता है कि किसानों के साथ धोखाधडी (छल) करने के आशय से बोरियों पर डीएपी अंकित कर कूटरचना की गई है । आयशर वाहन में भरी उक्त लगभग 180 पी.एस.वी. की बोरी सहित मौके पर पाई गई समस्त सामग्री को विक्रय प्रतिबंधित किया जाकर 2 उर्वरक नमूने लिये गये,जिन्हे विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला को भेजा गया है। गोदाम मालिक सचिन पिता रामगोपाल पटेल निवासी ग्राम जामगोद की सुपुर्दगी में दिया गया। साथ ही उक्त गोदाम को सील किया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग