जिला कांग्रेस ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती District Congress celebrated the birth anniversary by garlanding the statue of Shaheed Bhagat Singh.
भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया। नगर हाटपिपल्या में ग्रामीण कांग्रेस(congress) जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में शहीद भगतसिंह की जयंती मनाई गई। शहीद भगत सिंह चौराहे पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बलिदान को याद किया गया।
इसे भी पढ़ें - VIDEO- 1000 रुपये के लेनदेन में मोटर सुधारने वाले को मारी गोली, गंभीर घायल को इन्दौर किया रैफर, मामला दर्ज !
इस अवसर पर जिला (District) कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल, मनोहर भाटिया, युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपेंद्र पटेल, सूरजसिंह सेमली, तेजसिंह समसाबाद, गब्बर सेमली, भाराछासं अध्यक्ष अरुण बराया माली, अजय चौहान, श्रवण जमोदिया, सतीश बगानिया, किशोर चौहान, रतनलाल वर्मा आदि आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment