Dewas में नवरात्रि की धूम: मां चामुंडा और तुलजा भवानी के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु, रोपवे चालू
भारत सागर न्यूज/देवास। नवरात्रि के शुभ अवसर पर पूरे देश में मां दुर्गा के नौ दिनों के पर्व को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के देवास शहर में टेकरी पर विराजित मां चामुंडा और तुलजा भवानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोपवे भी चालू कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें - ग्राम पंचायत मूंडलादांगी में राशि के गबन एवं आर्थिक अनियमितता पर तत्कालीन सरपंच एवं सचिव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
नवरात्रि के पहले दिन देवास की प्रसिद्ध टेकरी पर स्थित मां चामुंडा और तुलजा भवानी के दर्शन के लिए भक्तजन बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। सुबह से ही यहां भक्तों की भीड़ उमड़ रही है, जो माता से आशीर्वाद लेने और पूजा-अर्चना करने आए हैं। दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए प्रशासन ने रोपवे भी चालू कर दिया है, जिससे भक्त बिना किसी परेशानी के टेकरी तक पहुंच सकते हैं।
सुबह 10:30 से 12 बजे के बीच टेकरी स्थित तुलजा भवानी और चामुंडा भवानी मंदिर में घटस्थापना की जाएगी। यह पूजा क्रमशः पुजारी मुकेश नाथ और योगेश पुजारी द्वारा की जाएगी। घटस्थापना के बाद आगामी नौ दिनों तक मां का विशेष शृंगार किया जाएगा और मंदिर में दिन-रात भक्तों का तांता लगा रहेगा।
श्रद्धालुओं में नवरात्रि को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है, और हर साल की तरह इस साल भी लाखों श्रद्धालु टेकरी पर मां के दर्शन के लिए आ रहे हैं। यहां आकर भक्त मां से सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हैं।
तो देवास की टेकरी पर इस नवरात्रि में भक्ति का माहौल पूरी तरह से बन चुका है। श्रद्धालुओं के लिए रोपवे की सुविधा और माता का मनोहारी शृंगार देखकर भक्तों का उत्साह चरम पर है।
Comments
Post a Comment