अज्ञात बदमाशों ने घर में घूसकर की मारपीट, नकदी सहित जेवरात लेकर हुए फरार



भारत सागर न्यूज/देवास। जिला देवास के थाना कांटाफोड अंतर्गत विगत दिनों कुछ अज्ञात बदमाश देर रात एक घर में घूसे और मारपीट कर लाखो की रूपए की नगदी व जेवरात लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उक्त मामले की शिकायत हमने थाना कांटाफोड में की, लेकिन पुलिस द्वारा हमारी सहायता नही की जा रही है। कांटाफोड थाना अंतर्गत ग्राम गोदना निवासी संतोष राठौड ने बताया कि वो खेती करने के साथ-साथ अनाज खरीदने का काम करता है। 9 अक्टॅूबर को रात करीबन 8.30 बजे खाना खाने के बाद अपने परिवार के साथ घर के बाहर बने बरामदे में सो गया था। पलंग के पास मां कला बाई तखत पर सोई थी। पास की पलंग पर उसकी पत्नी पिंकी अपने 4 वर्ष के बच्चे के साथ सोई हुई थी। रात करीबन 1 से 1.30 बजे के बीच घर के मेन गेट का दरवाजा तोडने की आवाज आई।



                 जैसे ही नींद खुली तो देखा कि 5 बदमाश मेरी पलंग के पास डंडा, पत्थर लेकर खड़े हुये थे। संतोष ने बताय कि बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे उसका सामने का दांत टूट गया तथा डंडे से कंधे पर, सीने में तथा बांये पैर में मारा, जिससे चोट लगी। आवास सुन उसकी पत्नी भी जाग गई। बदमाशों ने उस पर भी डंडो से हमला कर दिया। जिससे उसके सिर, दोनो कंधे तथा दाहिने हाथ पैर में चोट लगी। मम्मी के साथ भी मारपीट की, जिससे उनके गाल व हाथ में चोट लगी। बाहर खड़े 3 से 4 बदमाशों ने बाहर से पत्थर फेंककर मारना चालू कर दिया। साथ ही घर का सामान इधर-उधर फेकने लगे। 


घर में पलंग पेटी तथा आलमारी में रखे हुये नगदी 1,30,000/- (एक लाख तीस हजार) करीबन रूपये तथा चांदी व सोने के जेवरात लेकर बदमाशा फरार हो गए। घटना के बाद आवाज सुनकर गांव वाले एकत्रित हो गए। मौके से बदमाश फरार हो गए। ग्रामीणों ने 100 नंबर गाडी बुलवाई और हमें अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। पीडित परिवार का आरोप है कि हमने सीसीटीवी में बदमाश स्पष्ट रूप से दिख रख है, लेकिन पुलिस द्वारा कार्यवाही न करते हुए मामले में टालमटोली की जा रही है। हमारी आर्थिक स्थिति भी ठीक नही है। पीडित परिवार ने मांग की है कि शीघ्र ही आरोपियों को पकडकर कडी कार्यवाही की जाए और हमारे पैसे व रकम वापस दिलाई जाए।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग