अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्पीड स्केटिंग के लिए खिलाडी हरिप्रिया यादव इंडोनेशिया रवाना, किया स्वागत
भारत सागर न्यूज/देवास। स्पीड स्केटिंग में जा रही खिलाड़ी हरिप्रिया यादव इंडोनेशिया में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए देवास से रवाना हुई। इंडोनेशिया में 25 से 28 अक्टूबर तक स्पीड स्केटिंग में हिस्सा लेंगी। खिलाड़ी का स्वागत रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव अबरार अहमद शेख, देवास जिला साइकिलिंग एसोसिएशन अध्यक्ष आशीष गुप्ता, पूर्व खेल प्रशिक्षक महेंद्र सिंह दलवी (दयालु), पेंचक सिलाट मध्य प्रदेश महासचिव अभय श्रीवास, जिला साइकिलिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गौरव कदम ने पुष्पमाला पहनाकर और खिलाड़ी को आशीर्वाद के साथ एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राशि की घोषणा कर खिलाड़ी को पदक अर्जित कर लौटने के लिए अपना आशीर्वाद दिया।
इसे भी पढे - जिला अस्पताल में नाम मात्र एवं दिखावे की सुरक्षा व्यवस्था, मरीज के साथ आए परिजन आए दिन करते है विवाद
पिता नरेंद्र सिंह यादव, माता रेखा यादव के साथ सूरज वामनिया (जिला सह सचिव रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन देवास, सुनील मालवी (सह सचिव टी 20 क्रिकेट एसोसिएशन), रैना कोशल (सहसचिव देवास कॉर्पोरेशन रोलबॉल एसोसिएशन), हर्षिता कोशल (सहसचिव जिला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन), देवराज सांगते (सचिव रोलर बास्केटबॉल एसोसिएशन), विशाल सिंह (सदस्य सैंडी अकादमी), लखन योगी (राज्य स्तरीय खिलाड़ी एवं कोच) ने उपस्थित रहकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Comments
Post a Comment