संभागीय स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्रा दिव्या का चयन
भारत सागर न्यूज/देवास। संभागीय स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्रा दिव्या पिता नरेन्द्र का चयन हुआ। एथलेटिक्स एनआईएस कोच सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि सरस्वती मन मन्दिर स्कूल की छात्रा दिव्या ने जिले के अन्तर्गत एथलेटिक्स हाई जम्प प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर उज्जैन में होने वाली संभागीय स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिये चयनित होकर अपने स्कूल, कोच, नगर और माता-पिता का नाम रोशन किया।
इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रबंधक विनीत कुशवाह ने दिव्या और उनके माता-पिता का सम्मान किया। इस अवसर पर स्कूल के सभी टीचर्स, स्टूडेंट्स उपस्थित थे। अभार हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने माना। संचालन स्कूल के प्रबंधक विनीत कुशवाह ने किया।
Comments
Post a Comment