हाटपिपलीया के सूरज मैरिज गार्डन में एक भव्य सत्संग समागम आयोजित किया
भारत सागर न्यूज/हाटपिपलिया/संजू सिसोदिया। संत रामपाल जी महाराज ने हाटपिपलिया के सूरज मैरिज गार्डन में एक भव्य सत्संग समागम आयोजित किया, जिसमें उनके सैकड़ों अनुयायियों ने भाग लिया। इस अवसर पर, उन्होंने पूर्ण ब्रह्म की सत भक्ति के मार्ग को समझाया और श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान के माध्यम से पूर्ण मोक्ष प्राप्ति के लिए विधि और उपाय बताए। उन्होंने भक्ति के माध्यम से पाप कर्म कटने का मार्ग भी दिखाया और जीव को अनमोल जीवन की महत्वपूर्णता समझाई संत रामपाल जी महाराज के ज्ञान को समझकर उनके अनुयायियों ने आजीवन बुराइयों से दूर रहने का संकल्प लिया।
इसे भी पढ़ें - सिलाई मशीन पाकर खिल उठे प्रशिक्षणार्थी महिलाओं के चेहरे
इस सत्संग में नामदीक्षा का आयोजन भी किया गया, जिससे भक्तों को आध्यात्मिक जीवन में आगे बढ़ने की दिशा में मदद मिली। संत रामपाल जी महाराज ने यह भी समझाया कि मान और बढ़ाई भक्ति नाशक होते हैं और पूर्ण संत के सत्संग से ही जीव को अपने स्तर का पता चलता हैइस समागम में शामिल होकर श्रद्धालुओं ने अपने को सुधारने और सच्चे मार्ग पर चलने का दृढ़ संकल्प लिया। इसके अलावा, इस सत्संग में नशा मुक्त अभियान के तहत सर्व अनुयायियों ने आजीवन नशा न करने का संकल्प लिया भी।
इसे भी पढ़े - ग्राम पंचायत मूंडलादांगी में राशि के गबन एवं आर्थिक अनियमितता पर तत्कालीन सरपंच एवं सचिव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
सत्संग में पधारे श्रद्धालुओं के लिए चाय राम व बिस्किट राम की व्यवस्था रखी गई थी सर्व कार्यक्रम की जानकारी नरेंद्र सिंह सेंधव ने दी।
Comments
Post a Comment