सनातन व सर्वसमाज के हित में कार्य के लिए छोडा अ.भा. गुर्जर महासभा जिलाध्यक्ष का पद
भारत सागर न्यूज/देवास। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष पद से मनोहर सिंह कराडा ने अपना इस्तीफा देते हुए रविवार को एक निजी होटल में प्रेसवार्ता आयोजित की। प्रेसवार्ता में श्री कराडा ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से मेरे अंदर द्वंद्व चल रहा था। जातिवाद से देश, धर्म और मानवता का नुकसान है ये विचार बार-बार दीमाग में आ रहा था। गुर्जर महासभा का भी धीरे-धीरे कांग्रेसीकरण किया जा रहा था जो मुझे सही नही लगा।
हमारे देश में लगभग छह-सात धर्म है और हिन्दु धर्म में लगभग साढे छह हजार जातिया है तो एक जाति में बंधने से अलगाव का एहसार हो रहा था। अब सारी जातिया मेरी है और मैं उनका हूँ। श्री कराडा ने कहा कि वो विगत 14 वर्षो से गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष थे और एक ही समाज का कार्य कर रहे थे। जिससे दूसरी जातियों से दूर होते जा रहे थे।
इसलिए उन्होंने फैसला लिया कि वे समाज के पद से इस्तीफा देकर सर्वसमाज के साथ सनातन के लिए कार्य करेंगे। यदि हर व्यक्ति अपनी समाज के लिए कार्य करेगा तो देश व धर्म के लिए कौन आगे आएगा। इसी प्ररेणा के साथ सनातम धर्म को आगे बढाने के लिए गांव-गांव जाकर सभा करेंगे और लोगों को देश व धर्म के लिए जागरूक करेंगे।
Comments
Post a Comment