भैरूंदा में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री तथा केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री का नगरवासियों ने किया अभिनंदन
- जगह-जगह बनाए गए कई मंचों से पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत
- रोड शो के दौरान कई स्मृति चिन्ह नागरिकों ने अतिथियों को किए भेंट
भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान के आज भैरूंदा पहुंचने पर रोड शो के दौरान नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर तथा फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिहं चौहान रोड शो के दौरान मुख्य मार्ग, भैरूंदा बाजार के अंदर से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
रोड़ शो के दौरान अतिथियों के स्वागत के लिए जगह-जगह मंच बनाए गए। रोड शो के दौरान घरों की बालकनियों से बच्चों, महिलाओं तथा बुजुर्गों द्वारा मुख्य अतिथियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। जगह-जगह नागरिकों द्वारा अतिथियों को हल, साफा, मूर्ति सहित अनेक वस्तुएं स्मृति चिन्ह स्वरूप भेंट की गईं।
नगरवासियों एवं हितग्राहियों ने रोड शो में हाथों में प्ले कार्ड लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को जनहित में चलाई गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए धन्यवाद दिया। रोड शो के दौरान नगर की अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक तथा धार्मिक संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों, समाजसेवियों, शासकीय-अशासकीय संस्थानों, संघों तथा अनेकों प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस पूरे रोड शो के दौरान सभी लोग मुख्य अतिथियों की एक झलक पाने के लिए आतुर दिखे।
Comments
Post a Comment