सब जेल बागली में संपन्न हुआ जगत गुरु संत रामपाज महाराज का सत्संग





भारत सागर न्यूज/देवास। देवास की बागली सब जेल में L E D के माध्यम से संत रामपाल जी महाराज का सत्संग कैदियों को दिखाया गया।






सत्संग के माध्यम से संत रामपाल जी महाराज ने अपने प्रवचनों में बताया कि आए दिन समाज में नशे के कारण पूरा परिवार बिखर रहा हे। युवा पीढ़ी नशे में कई प्रकार के अपराध कर रहे हैं जिससे आए दिन हत्या बलात्कार,चोरी,लूट धोखाधड़ी,ठगी,बेईमानी जैसे कई केश सामने आ रहे हैं इन सभी पर अंकुश आध्यात्मिक ज्ञान से लगेगा।





 संत रामपाल जी महाराज का एक दिवसीय सत्संग का आयोजन सब जेल बागली में कैदियों को अपराध से बचाने के लिए दिखाया गया L E D के माध्यम से सत्संग में पवित्र चार वेद 18 पुराण छः शास्त्र पवित्र धर्म के पवित्र शास्त्रों के आधार पर विद प्रूफ ज्ञान बताया सत्संग देख कर कैदियों ने नशा न करने का संकल्प लिया। 




नारायण जाट व प्रीतम परिहार ने बताया शास्त्र प्रमाण भक्ति से ही मनुष्य सुखी होगा। भगवान का डार हर मनुष्य में होगा तो इंसान अपराध से बाचेगा। कैदियों ने कहा पहले ऐसा ज्ञान मिल जाता तो कभी नहीं करते अपराध प्रमाणित ज्ञान को सुनकर लोग बुराइयों से कोसों दूर हो रहे हैं, कैदियों को खाद्य सामग्री के साथ- साथ आध्यात्मिक पुस्तकें जीने की रहा व ज्ञान गंगा पुस्तक वितरण की।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग