स्टैडिंग कमेटी की बैठक आयोजित, एसपी तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी

  • बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन कार्यक्रम एवं आदर्श आचार संहिता की जानकारी



भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा। नवागत एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वृंदावन सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बुधनी विधानसभी उप निर्वाचन-2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उप निर्वाचन की घोषणा के साथ ही तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। उन्होंने सभी से आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए कहा।


उन्होंने बताया कि बुधनी विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन 18 अक्टूबर 2024 शुक्रवार को किया जाएगा। नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024 शुक्रवार निर्धारित है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर सोमवार को की जाएगी तथा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 बुधवार निर्धारित है। मतदान 13 नवम्बर 2024 बुधवार को होगा तथा मतगणना 23 नवंबर 2024 को की जाएगी।          



उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों, राजनैतिक पार्टियों, मीडियाजनों एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले विविध साधनों, माध्यमों तथा खर्च आदि के लिए निर्धारित सीमाओं, अनुमतियों एवं व्यय आदि के लिए आदर्श आचार संहिता एवं अन्य अधिनियमों तथा उनके उल्लंघन पर की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में एएसपी श्री गीतेश गर्ग, भारतीय जनता पार्टी के श्री सुदीप प्रजापति, इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री केके रिछारिया, बसपा के श्री नर्सिंग भारती सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग