भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा वर्षावास कार्यक्रम अंतर्गत हुए विविध आयोजन

- भाषण, कविता, फेंसी ड्रेस के साथ महिलाओं के लिए हुई चेयर रेस





भारत सागर न्यूज/देवास। अश्विन माह की शरद पूर्णिमा पर वर्षावास समापन का कार्यक्रम भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा त्रिरत्न बुद्ध विहार सिद्धार्थ नगर इटावा में मनाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रात: 9.30 बजे उज्ज़ैन पैट्रोल पम्प तिराह पर डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। प्रात: 10.30 बजे त्रिरत्न बुद्ध विहार पर वंदना, परित्राण पाठ और तथागत गौतम बुद्ध के जीवन एवं धम्म पर उद्बोधन द्वारा प्रकाश डाला। इसी के साथ बच्चों एवं महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। जिस में भाषण, कविता, फेंसी ड्रेस और महिलाओं के लिए चेयर रेस एवं पुरस्कार वितरण के साथ भोजनदान का कार्यक्रम हुआ।


                     इस अवसर पर प्रहलाद दामोदर, संगीता तायडे, प्रमिला पाटिल, राजकुमार सिरसाट, सुनंदा सिरसाट, वासुदेव तायडे, आरसी चौकीकर, बाजीराव पाटोले, सत्यवान पाटील, साहेब राव दामोदर, प्रमीला दामोदर, गणेश मडामे, मधुकर राउत, गजेंद्र तायड़े, चन्द्रभान लोखण्डे, अमर रायबोले, संघपाल मोरे, जयप्रकाश चौकीकर, कैलाशप्रिय कालेसरिया, अजय ढोके, अनिल फुलझेले सहित बउी संख्या में समिति सदस्य उपास्थि थे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग