जिला जेल परिसर में महात्मा गांधी और शास्त्री जयंती पर भव्य सफाई अभियान चलाया गया
- स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का बुधवार को गांधी जयंती पर सफाई अभियान के साथ समापन किया गया
भारत सागर न्यूज/देवास। जिला जेल देवास के ग्राउंड में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर जिला जेल परिसर में भव्य सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे, श्री अनिल दुबे सहित अधिकारी, कर्मचारी तथा बंदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और जेल परिसर में साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। बंदियों ने महात्मा गांधी के स्वच्छता के सपने को साकार करने के लिए जुटकर काम किया और स्वच्छता के महत्व को समझा।
सफाई अभियान के बाद जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे ने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा और शांति के लिए दुनिया में एक अद्वितीय मिसाल कायम की, वहीं लाल बहादुर शास्त्री ने देश की सुरक्षा और सेवा में अपना जीवन समर्पित किया। उनके विचार और आदर्श आज भी हमारे जीवन के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
इस सफाई अभियान में जिला जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे, जेल उपअधीक्षक अनिल दुबे सहित अधिकारी कर्मचारी और बंदियों ने महात्मा गांधी के स्वच्छता संदेश को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। साथ ही सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या पर बंदियों को, पित्रो की आत्मा शांति के लिए विधि पूर्वक तर्पण कार्य करवाया गया ।
इसे भी पढ़ें -
इस अवसर पर जेल अधीक्षक मनवारे सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित थे। सभी ने मिलकर शांति और स्वच्छता की दिशा में निरंतर कार्य करने का आह्वान किया।
Comments
Post a Comment