ऋण वितरण में गबन धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी : कलेक्टर नीरज कुमार सिंह

  • ऋण वितरण में अनावश्यक डिमांड बढ़ाने वाले समिति प्रबंधकों की सेवाएं होंगी समाप्त
  • वास्तविक किसानों को पात्रतानुसार ऋण वितरण किया जाए
  • बैंक की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ बनाएं
  • कलेक्टर एवं प्रशासक सहकारी बैंक सिंह ने दिए सख्त निर्देश 



भारत सागर न्यूज/उज्जैन। कलेक्टर एवं प्रशासक जिला सहकारी बैंक उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह ने आज स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभाकक्ष में सहकारी बैंक अंतर्गत शाखा और समितिवार ऋण वितरण एवं वसूली की विस्तार से समीक्षा की। 


    कलेक्टर सिंह ने बैठक में सहकारी बैंक के अधिकारियों , शाखा और समिति प्रबंधकों को सख्त निर्देशित किया कि समितियों द्वारा वास्तविक कृषकों को ही पात्रतानुसार ऋण वितरण किया जाए। समितियों में ऋण वितरण , वसूली और मांग के आंकड़ों में विसंगति ना हो। बैंक की वित्तीय स्थिति किसी भी हालत में प्रभावित न हो। ऋण वितरण और वसुली में गबन धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 





    कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि सीईओ सहकारी बैंक समितीवार ऋण वितरण और वसूली की सतत मॉनिटरिंग करें। एक सप्ताह में डाटा संबंधित त्रुटियों को सुधार कर रिपोर्ट दें। सभी समितियां 90% तक ऋण वसूली का लक्ष्य को हासिल करें। उपायुक्त सहकारिता धारा 84 के दर्ज प्रकरणों में शीघ्र कार्यवाही करें। किसानों की पासबुक में भी ऋण वितरण एवं वसूली की जानकारी में अंतर न हो। पासबुक में व्यवस्थित एंट्री की जाए। अनावश्यक रूप से वसूली की मांग बढ़ने वाले समिति प्रबंधको की सेवाएं समाप्त करें।

     कलेक्टर सिंह ने बैठक में शाखा और समितिवार वर्ष 2021- 22 और 2023-24 में खरीफ और ऋण वितरण और वसूली की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने उक्त वर्षो में तुलना कर किसानों की संख्या, ऋण वितरण के विरुद्ध वसूली और मांग में असमानताएं तथा संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर शाखा खाचरोद, शाखा ताजपुर, शाखा नागदा में वसूली में कमी, शाखा झारड़ा अंतर्गत समिति झारड़ा, शाखा भरतपुरी अंतर्गत समिति मंगरोला, शाखा कनासिया अंतर्गत समिति कनाड्री के जांच के निर्देश दिए।


     उपायुक्त सहकारिता पाटनकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक मर्यादित श्रीवास्तव, जिला विपणन अधिकारी मार्केफेड सहित समस्त शाखा प्रबंधक, सभी पैक्स प्रशासक, समिति प्रबंधक और सुपरवाइसर उपस्थित रहें।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में