घर-घर पहुँच कर किया जल सेनानियों का सम्मान

  • अमृत_संचय_अभियान की टीम ने जल संचय संरचनाएँ बंनाने वाले चयनित लाभार्थियों को किया सम्मानित
  • अमृत संचय अभियान के ब्रांड एम्बेसेडर्स को ससम्मान प्रदान किए नियुक्ति पत्र

 


भारत सागर न्यूज/देवास। कलेकटर ऋषव गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति के मार्गदर्शन में देवास जिले में वर्षा जल संचय के लिए “अमृत संचय अभियान” चलाया जा रहा है। इसी के तहत अमृत संचय अभियान की टीम ने दीपावली पर अपने घरों और प्रतिष्ठानों में जल संचय तकनीकें लगाने वाले चयनित लाभार्थियों का सम्मान किया और ब्रांड एम्बेसडर्स को नियुक्ति पत्र सौंपे।




          शहर में घर-घर पहुँच कर अमृत संचय अभियान टीम के मनीष वैद्य, सफ़िया कुरेशी, शर्मिला ठाकुर, हिमांशु कुमावत, सुनीता कौशल तथा सविता प्रजापत ने जल सेनानियों का सम्मान किया। जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता के हस्ताक्षरित सम्मान पत्र पाकर लाभार्थियों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। 





टीवी धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अय्यर की भूमिका निभाने वाले तनुज महाशब्दे के पिता पुरुषोत्तम महाशब्दे ने भावविह्वल होते हुए कहा कि हमें तो इस टीम का सम्मान करना चाहिए, जिसने 225 करोड़ लीटर पानी बचाने का सपना पूरा कर दिखाया। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि इस बारिश में उनकी छत का एक बूँद पानी भी व्यर्थ नहीं बहा और फिल्टर लगने से पानी का स्वाद भी मीठा हो गया। 





                इनोवेटिव स्कूल के मक़सूद अली ने बताया कि ब्रांड एम्बेसडर के रूप में वे अब और लोगों को जल संचय तकनीको के लिए प्रेरित करेंगे। कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य भारत सिंह गोयल, विन्सेंट डिसूज़ा, आर के होटल, शास. माध्यमिक विद्यालय इटावा, एस एन राव, शकुंतला बलवानी, रमेशचंद्र पंड्या, डॉ कुलदीप श्रीवास्तव तथा श्रीमती मंजू नवनीत जैन के घर पहुँच कर टीम ने दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए पानी को सहेजने, उचित उपयोग करने तथा बचत करने पर विस्तार से बात की। लाभार्थियों ने कलेक्टर ऋषव गुप्ता एवं अभियान की टीम के प्रति आभार जताया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !