हाटपीपल्या से देवास रोड़ पर कार अनियंत्रित हो कर पलट गई
भारत सागर न्यूज/देवास। हाटपीपल्या से देवास रोड़ पर कार अनियंत्रित हो कर पलट गई। कार सवार कार के अंदर फंसा, मौके से गुजर रहे विधायक मनोज चौधरी ने कार का गेट तोड़ कर घायल को बाहर निकाल कर हॉस्पिटल पहुंचाने मे मदद क़ी।
हाटपिपल्या के निजी हॉस्पिटल में घायल का उपचार जारी। घायल युवक मानकुण्ड का रहना वाला है। यह घटना हाटपिपल्या थाना छेत्र के देवास रोड़ पर नायरा पेट्रोल पंप के पास की है।
Comments
Post a Comment