प्रदेश में हो रहा है महिला अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस का उपवास एवं कन्या पूजन




भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941। मध्य प्रदेश में आए दिन बच्चियों के साथ शोषण एवं महिला अत्याचार की घटना बढ़ती जा रही है बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ ब्लॉक एवम नगर कांग्रेस द्वारा तहसील चौराह के सामने उपवास एवं कन्या पूजन का आयोजन किया गया उपवास के दौरान कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मध्य प्रदेश महिला अत्याचार में देश में एक नंबर पर है जबकि प्रदेश के मुखिया खुद गृह विभाग को देख रहे हैं हर 17 मिनट में एक बेटी या महिला पर अत्याचार हो रहा है यौन शोषण की खबरें अखबारों में आए दिन पढ़ने को मिल रही है जिस देश में महिलाओं को शक्ति के रूप में माना जाता है ऐसे में उन पर अत्याचार और शोषण के खिलाफ अंकुश लगाने में भाजपा सरकार आसफल हो रही है।


आज कांग्रेस ने उपवास एवं कन्या पूजन कर प्रदेश सरकार को जगाने की कोशिश की है शायद सरकार को समझ में आए एक तरफ तो सरकार लाडली बहन जैसे योजना का बड़ा प्रचार कर रही हैं। वही महिला सुरक्षा के नाम पर सरकार अंकुश नहीं लग पा रही है उपरोक्त कार्यक्रम में एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष महेश मूंदीखेड़ी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद खान गुडडू, नगर पालिका पूर्व उपाध्यक्ष खालीद पठान, पार्षद राजकुमार मालवीय, सन्नवर खान,घनश्याम जांगड़ा, सुनिल कटारा, मसूद खान, एजाज खान,नबाब बेरी, भईया मुजफर पटेल,जय सिंह पारदिखेड़ी, नरेंद्र कुशवाह,मोतीलाल मोलुखेड़ी, कमल सेठ, फैज उद्दीन, देवराज परमार,विजय पाटीदार,कृपाल तोमर, राजकुमार नौगांव, दिलिप मालवीय मालखेड़ी, शंकर सोनी, अक्कू पटेल, रामचरण मालवीय आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग