रेलिंग न होने से रिक्शा जा घुसा विद्युत पोल में, शिवसेना ने एनएचआई से की शीघ्र रेलिंग लगाने की मांग




भारत सागर न्यूज/देवास। बांगर नेशनल हाईवे पर स्थित सर्विस रोड पर रेलिंग न होने के कारण रिक्शा विद्युत पोल डीपी में जा घुसा, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा मौके पर पहुंचकर बताया कि रिक्शा चालक शनिवार रात में बारिश होने के कारण वह ब्रिज के कुछ पोल की लाइट बंद होने के कारण अंधेरा हो गया था, जिसके कारण रोड की खाली पट्टी दिखाई नहीं दी और ऑटो रिक्शा रोड से नीचे उतरा तो वह सीधे लाइट के पोल में जा घुसा। 

                                            उस समय लाइट भी चालू थी, लेकिन किस्मत अच्छी थी रिक्शा में करंट नही फैला और चालक सुरक्षित बच गया। वर्मा ने तत्काल विद्युत सुपरवाइजर को जानकारी दी। शिवसेना जिला उपाध्यक्ष ठाकुर शेर सिंह परमार ने डीएम और जिला प्रशासन से मांग की है कि तत्काल यहां पर रेलिंग एनएचआई माध्यम से लगवाई जाए, जिससे 10 से 15 फीट जो गहराई खाई है, उसमें आगे से किसी प्रकार का हादसा ना हो सके।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग