मालवीय नेशनल मीडिया फाउंडेशन जावर ब्लॉक अध्यक्ष हुए नियुक्त
- पत्रकारों के हित में करेंगे काम कोई छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं - नागर
सीहोर/आष्टा/जावर। नेशनल मीडिया फाउंडेशन नई दिल्ली जिला इकाई सीहोर के द्वारा गुरुवार को जावर ब्लाक कार्यकारिणी गठन को लेकर इंदौर भोपाल हाईवे डोडी स्थित पर्यटन विभाग की होटल हाईवे ट्रीट में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित पत्रकार साथियों की सर्व सहमति से जावर ब्लॉक अध्यक्ष युवा पत्रकार राय सिंह मालवीय को नियुक्त किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में नेशनल मीडिया संघ के जिला अध्यक्ष पत्रकार राजेंद्र नागर और विशेष स्थिति के रूप में जिला उपाध्यक्ष दिनेश नागर एवं जिला सचिव पवन विश्वकर्मा सम्मिलित हुए। आष्टा ब्लॉक अध्यक्ष पत्रकार संतोष गुणवान और नव नियुक्त जावर ब्लाक अध्यक्ष रायसिंह मालवीय के साथ समस्त पत्रकार साथियों ने अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत कर सत्कार किया।
नेशनल मीडिया फाउंडेशन जिला अध्यक्ष राजेंद्र नागर ने कहा कि अधिक से अधिक प्रिंट, इलेक्ट्रिक और सोशल मीडिया के पत्रकार साथियों को हमें नेशनल मीडिया फाउंडेशन से जोड़ना है पत्रकार साथियों के हर सुख दुख में साथ रहना है। हमें बटना नहीं है हमें झुकना नहीं है कोई हमें छेड़े तो उसे छोड़ना नहीं है। हम उसका प्रतिकार सब मिलकर करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए नेशनल मीडिया संघ के सीहोर जिला उपाध्यक्ष पत्रकार दिनेश नागर ने कहा कि पत्रकार संगठनों में पनप रहा ऊंच नीच का भाव समस्त पत्रकारो के लिए हानिकारक है। पत्रकारों को जाति धर्म में बांटने की साजिश रची जा रही है हमें ऐसे संगठनों से सावधान रहना है और जनता के हित में काम करते हुए अपनी रक्षा का भी ध्यान रखना है।
जिला सचिव पवन विश्वकर्मा ने कहा कि नेशनल मीडिया फाउंडेशन पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग लंबे समय से कर रहा है। मध्य प्रदेश में पत्रकारों को अपना काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है पत्रकारों पर अन्याय अत्याचार किए जा रहे हैं। जिसके लिए पत्रकार सुरक्षा कानून का होना अति आवश्यक है। बैठक में प्रमुख रूप से पत्रकार विशाल आंवले कुमेर,राज बोराणा,धर्मेंद्र मालवीय, कपिल मालवीय,मोहन मालवीय,संजय सोलंकी,संतोष चौहान, बाबु सिसोदिया, ओंकार सिंह बामनिया,माखन सिंह चौहान,धर्मेंद्र गहलोद, संदीप छाजेड़, धर्मेंद्र बोयत जावर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार शामिल रहे।
Comments
Post a Comment