राजस्व मंत्री वर्मा ने किया ग्राम नापलाखेड़ी एवं जताखेड़ा में उप स्वास्थ्य केंद्रों का भूमिपूजन

राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने नापलाखेड़ी तथा जताखेड़ा में उप स्वास्थ्य केंद्रों की दी सौगात
• प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश का निरंतर विकास हो रहा - राजस्व मंत्री वर्मा
• उप स्वास्थ्य केंद्र बन जाने से क्षेत्र के आमजन को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं - राजस्व मंत्री वर्मा

                

भारत सागर न्यूज/सीहोर। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने जिले के ग्राम नापलाखेड़ी में 72 लाख एवं जताखेड़ा में 65 लाख रूपये लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्रों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर नापलाखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में राजस्व मंत्री वर्मा ने शासकीय स्कूल की 27 बालिकाओं को साइकिले वितरित कीं।








      कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि हम सभी को मिलकर राष्ट्र के विकास के लिए निरंतर कार्य करना चाहिए, ताकि हम एक विकसित राष्ट्र का निर्माण कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश का निरंतर विकास हो रहा है।


 उन्होंने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले इसके लिए नापला खेड़ी 72 लाख एवं जताखेड़ा में 65 लाख की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा। इन उप स्वास्थ्य केंद्रों के बन जाने से क्षेत्र के नागरिकों को न केवल बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी बल्कि उन्हें इलाज के अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा।




      उन्होंने कहा आमजन के राजस्व संबंधी कार्यों के निराकरण के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। यदि आज कोई आमजन नामांतरण के लिए आवेदन करते हैं तो 20 दिन के भीतर नामांतरण कर लोगों के मोबाइल पर संदेश भेज दिया जाता है। इसके साथ ही सीमांकन, बटवारा, फौती नामांतरण सहित सभी राजस्व संबंधी प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों को रोटी, कपड़ा और मकान उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।‍ सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए 2 करोड आवास और बनाए जाएंगे। जो व्यक्ति आवास योजना के लाभ पाने से वंचित रह गए है, उनका सर्वे किया जाएगा और उन्हें आवास योजना का लाभ जाएगा।




      राजस्‍व मंत्री वर्मा ने कहा कि सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं, कि वह पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए ईमानदारी से कार्य करें। यदि कार्य में अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जाएगी तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। 


                                  उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों को स्कूल के जाने के लिए साइकिल वितरित कर रही है और बुजुर्गों को विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। इसके साथ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला तथा निशुल्क राशन वितरण जैसी समाजिक सरोकार से जुड़ी योजनाएं चलाई जा रही हैं। 


आज समाज के हर वर्ग का व्यक्ति सरकार की किसी न किसी योजना से लाभान्वित हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान सुरेंद्र मेवाड़ा, रामस्वरूप मेवाड़ा, नीरज परमार, सूरसिंह बारेला, शंकर पटेल, जनपद सीईओ श्रीमती नमिता बघेल, सीएमएचओ सुधीर कुमार डेहरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग