सोयाबीन उपार्जन कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण दें – कलेक्‍टर गुप्‍ता

  • कलेक्टर गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित
  • एसडीएम रेलवे को कब्‍जा दिलाने की कार्यवाही करें
  • जांच दल विस्फोटक लाइसेंस धारकों के क्रय-विक्रय,भंडारण तथा सुरक्षा मापदंड, शर्तों की जांच दो दिवस में करें
  • सीएम हेल्‍पलाइन पर लम्बित शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कर विभाग अपनी ग्रेडिंग सुधारें




भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्‍टर प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम देवास बिहारी सिंह, एसडीएम सोनकच्‍छ श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम टोंकखुर्द कन्‍हैयालाल तिलवारी, डिप्‍टी कलेक्‍टर संजीव सक्‍सेना, डिप्‍टी कलेक्‍टर अभिषेक शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्‍तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।

     बैठक में कलेक्‍टर गुप्‍ता ने सभी बधाई देते हुए कहा कि नवरात्रि पर सभी अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा अच्छे से काम किया गया। नवरात्रि पर्व एवं विसर्जन जुलूस में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आई।

  कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि पहली बार सोयाबीन उपार्जन का कार्य किया जाएगा। मजिस्ट्रेट सोयाबीन उपार्जन के संबंध में सभी आवश्यक तैयारियों में संबंधित विभागों के साथ आज से ही लग जाये, अच्छे से गिरदावरी कर लें। एसडीएम फील्ड पर जाकर गिरदावरी की रैंडम सैंपलिंग कर लें। उपार्जन केंद्रों की लिस्ट बना लें। उपार्जन कार्य करने वाले करने वाले स्टॉफ को ट्रेनिंग दें। एफएक्यू के लिए तीन-तीन कर्मचारियों का दल बनाये और उन्हें प्रशिक्षण भी दें। उपार्जन शुरू होने से पहले एसडीएम, तहसीलदार शत प्रतिशत उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण कर ले। उपार्जन केंद्र में संपूर्ण व्यवस्थाएं देख लें। खरीदी में सभी विभाग अपना-अपना रोल अच्छे से निभाएं। उपार्जन कार्य में टोकन की व्यवस्था करें। फर्स्ट कम फर्स्ट सब के आधार पर उपार्जन करें।



      कलेक्टर गुप्ता ने खाद की उपलब्धता की समीक्षा कर निर्देश दिए कि एसडीएम खाद वितरण का पहले दिन से प्रबंध कर लें। एसडीएम प्रतिदिन खाद वितरण की समीक्षा करें। खाद के लिए लाइन लगती है तो एसडीएम जाकर चेक करें, केश सेल पॉइंट पर जाए नागरिकों से बात करें। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये रेलवे को कब्‍जा दिलाये। नगर निगम श्‍वानों के ईलाज की जगह को अन्‍य स्‍थान पर शिफ्ट करें। कलेक्टर गुप्ता ने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों की समीक्षा कर कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।


 कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कहा कि देवास जिले में संचालित विस्फोटक लाइसेंस धारकों के क्रय, विक्रय एवं भंडारण तथा सुरक्षा मापदंड, अवैध विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही व अनुज्ञप्ति की शर्तों का पालन कराने के जांच के लिए दल का गठन किया है। जांच दल दो दिवस में जांच कर प्रतिवेदन जिला मुख्‍यालय भेंजे।
     कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने समाधान एट्रीब्यूट की समीक्षा कर अधिकारियों को शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। समाधान एट्रीब्यूट में शिक्षा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की शिकायत ज्यादा होने पर जिला शिक्षा अधिकारी और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को तत्काल शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए।


 कलेक्‍टर गुप्ता ने सीएम हेल्पलाइन की प्रगति की समीक्षा कर निर्देश दिये कि अधिकारी शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कर अपनी ग्रेडिंग सुधारें। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कहा कि अधिकारी अधीनस्‍थों पर निर्भर नहीं होकर सीएम हेल्‍पलाइन शिकायतों की स्‍वयं मानिटरिंग करें। सीएम हेल्‍पलाइन पर 100 दिन से ज्‍यादा लम्बित शिकायतों का शीघ्र निराकरण करें। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को अगले लेवल में न जाने दें, पहली प्राथमिकता रखते हुए शिकायतों का त्वरित निराकरण करें।


 कलेक्टर गुप्ता ने टीएल प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर टीएल प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृ‍त करने के निर्देश दिये। कलेक्टर गुप्ता ने जल जीवन मिशन की समीक्षा कर निर्देश दिए कि नल जल योजनाओं को समय-सीमा में पूर्ण करें। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने ‘’मेरी शाला सम्‍पूर्ण शाला’’ अभियान, बोरी बंधान, रूफ वाटर हार्वेस्टिंग, उल्‍लास नव भारत साक्षरता अभियान, सायबर तहसील, सुकन्‍या समृद्धि योजना, लोक सेवा ग्‍यारंटी प्ररकणों की समीक्षा कर आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग