गौशाला के सफल संचालन पर बसंत वर्मा हुए सम्मानित
भारत सागर न्यूज/देवास। स्वच्छता पखवाड़े के समापन पर नगर निगम द्वारा मल्हार स्मृति मंदिर में स्वच्छता सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में शंकरगढ पहाडी पर गौशाला का सफलतम रूप से संचालन करने एवं स्वच्छता के प्रति जन-जन को जागरूक करने वाले बसंत वर्मा का सम्मान महापौर गीता अग्रवाल, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, आयुक्त रजनीश कसेरा, निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, एमआईसी मेंबर संजय दायमा आदि ने प्रतिक चिन्ह व प्रशस्ती पत्र भेंट कर किया। संचालक बसंत वर्मा विगत 3 वर्ष से सुचारू रूप से गौशाला का संचालन तो कर ही रहे है।
वरन आमजनों को गौमाता की रक्षा हेतु प्लास्टिक का उपयोग न करने और पन्नी व प्लास्टिक सडको पर न फेंकने हेतु शहरवासियों को जागरूक भी कर रहे है। साथी शहरवासियों से जन्मदिन, सालगिरह, वर्षगांठ सहित अन्य आयोजन में फिजुल खर्ची न करते हुए गौशाला सादगी रूप से आयोजन करने की अपील कर रहे है। वर्मा के सम्मानित होने पर स्नेहियों एवं परिवारजनों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
Comments
Post a Comment