स्वास्थ समिती अध्यक्ष के द्वारा कचरा संग्रहण व्यवस्था की बैठक ली गई

 


भारत सागर न्यूज/देवास। शहर की डोरकृटू डोर कचरा संग्रघ्हण व्यवस्था में कचरा गाडीयों को संचालित करने वाले चालकों व उस पर पदस्थ हेल्परों की एक बैठक स्वास्थ समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह बैस के द्वारा वार्ड पार्षद अजय तोमर, आलोक साहु, रितु सवनेर एंव पार्षद प्रतिनिधी प्रवीण वर्मा, राज वर्मा, अजय पंडित, वसीम हुसैन के साथ सयुक्त रूप से ली गई। बैठक में कचरा संहग्रण गाडी के चालको से कहा गया कि वर्तमान में दीपावली महापर्व में लोगो द्वारा की जाने वाली धरो की सफाई से कचरा अधिक मात्रा में निकलता हैं इस कारण गाडीयों का वार्डो में संचालन समयनुसार व नियमित रूप से करें जो वाहन चालक कार्य पर नहीं आते हैं व कार्य में लापरवाही बरतते हैं उन्हें कार्य से बन्द कर, दुसरे चालक को लगायें जाने हेतु ठेकेदारों को बैठक में बोला गया जिन गाडीयों पर निगम के चालक पदस्थ हैं।




             वे समय पर वाहन वार्डो में नहीं चलातें हैं उनका वेतन काटा जायें, बैठक में पार्षदों ने हेल्परों से उनके कार्य के बारे में पुछा गया वे गीले सुखे कचरे का संग्रहण करें साथ ही लोगों से एवं महिलाओं से विनम्र व्यवहार करे कचरा संग्रहण शुल्क की वसुली भी गाडी के साथ ही वसुली कर्मचारी भी वसुली करें। 




बैठक में धर्मेन्द्र सिंह बैस ने कहा जो लोग सार्वजनिक स्थानों एवं खुली जगहों पर गंदगी फैलाने पर चालानी कार्यवाही स्वच्छता निरीक्षक द्वारा कि जावें व गीला-सुखा कचरा के संग्रहण हेतु चालकों व हेल्परों को स्वच्छता सर्वे के पूर्व प्रशिक्षण भी देवें बैठक में स्वास्थ अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, स्वस्छता निरीक्षक हेमन्त उबनारे, राजु सांगते, ओमप्रकाश पथरोड, हरेन्द्रसिंह ठाकुर, मनोरमा बर्मन, वार्ड दरोगा उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में