बकाया जलकर की वसूली में तेजी लायें - आयुक्त

 


भारत सागर न्यूज/देवास। नगर निगम के राजस्व करों में वृद्धि को लेकर आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा राजस्व की बकाया वसूली को सख्ती से करने हेतु सतत रूप से समीक्षा कर वसूली हेतु राजस्व के वसूली कर्मचारियों को मार्गदर्शन व दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। आयुक्त के द्वारा इस संबंध में राजस्व व जलकर की समीक्षा की गई। जलकर वसूली में कमी होने से जलकर के बकाया करों को सख्ती से वसूली करने हेतु एक विशेष दल का गठन किया गया है। तथा दल को जलकर की वसूली का एक निर्धारित लक्ष्य दिया गया है। 




45 वार्डों हेतु गठित दलों में प्रत्येक दल से राशि रू. 50,000 का लक्ष्य तय किया गया है। दलों में जलकर वसूली वार्ड प्रभारी तथा जलप्रदाय विभाग के सुपरवाईजरों के साथ उनके अधिनस्थ 2-3 कर्मचारी तैनात किये गये हैं। गठित दल जलकर की बकाया वसूली नहीं देने वाले जलकर उपभोक्ताओं के नल संयोजन को विच्छेदन करने जैसी अप्रिय कार्यवाही भी करेंगे। आयुक्त ने शहर के जलकर के बकाया उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि वे अपने अपने बकाया जलकर को समय पर जमा करें। गठित दल दिलीप मालवीय उपयंत्री, संतोष शर्मा के निर्देशन में वसूली कार्य करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग