कोरान्ने देवास जिला कुश्ती एम्यूचर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त

 


भारत सागर न्यूज/देवास। म.प्र. कुश्ती एम्युचर संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. मोहन यादव विधायक उज्जैन दक्षिण की सहमति से भास्कर पंढरीनाथ कोरान्ने को देवास जिला कुश्ती एम्युचर संघ का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।




          कोरोन्ने की नियुक्ति पर सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, विधायक गायत्री राजे पवार, विधायक मनोज चौधरी, मना ठाकुर पहलवान अध्यक्ष देवास जिला कुश्ती एम्युचर संघ, भेरूसिंह पहलवान, सुनील सिंह ठाकुर, राजीव एलेक्जेंडर, संतोष साहेबसिंह पटेल, गुरूचरण पहलवानन, पलकेश ठाकुर, मदनदादा वैष्णव, अशोक गायकवाड़, संजय पानसरे, कालीचरण पहलवान, अदि ने बधाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में