संभागायुक्त गुप्ता की अध्यक्षता में शिक्षा महाविद्यालय देवास की संस्थान विकास समिति की साधारण सभा बैठक आयोजित
भारत सागर न्यूज/देवास। शिक्षा महाविद्यालय देवास की संस्थान विकास समिति की साधारण सभा की बैठक संभागायुक्त संजय गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में कलेक्टर ऋषव गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा, प्राचार्य डाइट राजेंद्र सक्सेना, प्राचार्य शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय देवास अभय कुमार तोमर, अभिजीत सिंह बैस सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
बैठक में शिक्षा महाविद्यालय देवास में कार्यालयीन पदों की पूर्ति, महाविद्यालय में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था, महाविद्यालय में उद्यानों के लिए बागवान की व्यवस्था, छात्रों की उपस्थिति बॉयोमेट्रिक मशीन से दर्ज करने, इलेक्ट्रानिक्स उपकरणों के अपलेखन, महाविद्यालय के कक्षों में नवीन विद्युत फिटिंग कार्य करवाने, वित्तीय प्रस्ताव पर चर्चा की गई। बैठक में नव साक्षरों को प्रमाण-पत्र वितरण भी किया गया।
Comments
Post a Comment