नवरात्रि में जन्मी नवजात बच्चियों का पूजन कर माताओ का किया सम्मान





देवास। शारदीय नवरात्रि महापर्व के प्रथम दिवस से नवमी अंतिम दिवस तक जन्मी नवजात बच्चियो का श्रीजी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सेवा समिति ने शनिवार को जिला चिकित्सालय के जच्चा-बच्चा वार्ड पहुंचकर बच्चियों का पूजन-अर्चन, वस्त्र भेंट करते हुए माताओ को मिठाई खिलाकर सम्मान किया व बेटी जन्म पर बधाई दी। सचिव घनश्याम मोदी ने बताया कि विशेष अतिथि मोतीबंगला ब्रम्हा कुमारी आश्रम बीके भगवती दीदी जी के सानिध्य व जिला चिकित्सालय में पदस्थ स्टाफ के सहयोग से जिला चिकित्सालय देवास परिसर में नवरात्रि पर्व पर जन्मी बच्चियों को वस्त्र भेंटकर चुनरी ओढ़ाई एवं माताओं को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। 



कार्यक्रम के दौरान रूक्मणि परमार व पदमसिंह पवार ने कहा कि बेटियां माता रानी का स्वरूप होती है। इन बेटियो में से न जाने कौन सी बेटी किस देवी के रूप में दर्शन दे दे। नवरात्रि के दिनो में ही नही बच्चियों का सम्मान होना चाहिए, बल्कि वर्ष भर उनका सम्मान होना चाहिए। इस अवसर पर नर्सिंग स्टॉफ पदमा विश्वकर्मा, रागिनी मिश्रा, डिम्पल गुप्ता, अनुराधा जी, पूजा. एस.प्रिती , शान्ति मात्रे, पूजा राय, अर्जुनसिंह सोलंकी शान्ति सोनी,अन्नु नीमा,चन्द्रकान्त नीमा,रश्मि पाण्डेकर,सुनिल सोनी आदि का विशेष सहयोग रहा।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग