संस्था युवा देवास दर्शन ने निकाली जागरुकता रैली, मिली सराहना

  • बलात्कारियों को फांसी दो और सख्त कानून बनाने का दिया संदेश






भारत सागर न्यूज/देवास। देश भर में महिलाओं पर अत्याचार व दुष्कर्म की बढ़ती वारदातों में कमी लाने, सख्त कानून बनाने व दुष्कर्मियों को फांसी देने का संदेश लेकर शहर की संस्था युवा देवास दर्शन ने नवदुर्गा विसर्जन चल समारोह में एक जागरुकता झांकी निकाली। उक्त झांकी पूरे चल समारोह मार्ग पर आकर्षण का केंद्र बनी रही। सभी स्वागत मंचों से झांकी को सराहा गया और आयोजकों का अभिनंदन किया गया। संस्था युवा देवास दर्शन के अध्यक्ष जितेंद्र पटेल नितिन ने बताया कि हमारी संस्था ब्लड डोनेशन के क्षेत्र में कार्य करती है। साथ ही अन्य सामाजिक कार्यों में भी हमारी भागीदारी रहती है।








 सामाजिक कर्तव्यों को निभाते हुए संस्था द्वारा नवदुर्गा विसर्जन चल समारोह में जागरुकता झांकी निकाली, जिसका उद्देश्य महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार व दुष्कर्म के खिलाफ ऐसा सख्त कानून बनाने की मांग है, जिससे अपराधियों में खौफ पैदा हो। पटेल ने बताया कि झांकी चल समारोह में शामिल होने से पूर्व श्री केदारेश्वर मंदिर पर पूजन-अर्चन किया गया। 



इस दौरान अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पत्रकार अनिलराजसिंह सिकरवार, पूर्व देविप्रा अध्यक्ष राजेश यादव, पार्षद दीपेश कानूनगो, अजय पडिय़ार, यशवंत हरोड़े, देवेंद्र नवगोत्री, आशीष हरोड़े आदि उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत संस्था के आतिश माली, रुचित राजपाल, प्रदीप बरोड़, निखिलसिंह गौड़, रवि हरोड़े, प्रदीप हरोड़े, पंकज जोशी, धीरज सेन, रितेश चावड़ा, रितेश सोलंकी, अंकित हरोड़े, मनीष चौहान, सुभाष दवे, कुलदीप सोलंकी, रवि परमार, अरुण परमार, अरुण पडिय़ार, सिद्धार्थ मोदी, चेतन मोहरी, विपिन दरबार, शैलेश पडिय़ार, रोहित उपाध्याय, आशीष सोलंकी, राजेश जाधव, विशाल चौहान, सोनू पंडित, सोमेश्वर सोलंकी, विजय सेंधव, धर्मेंद्र बालोदिया आदि ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग