कुलाला में कन्या पुजन व कन्या भोजन का आयोजन किया गया
भौरासा/चेतन यादव! ग्राम कुलाला में श्री श्याम परिवार द्वारा कन्या पुजन व कन्या भोजन का आयोजन किया गया ! सर्वप्रथम माता रानी की आरती कर कन्यापूजन व कन्या भोजन की शुरुवात की गई।
जिसमे गांव की बालिकाओं ने कन्या पुजन में हिस्सा लिया! सरपंच तेज़ यादव द्वारा कन्याओं के पैर धुलवाकर कन्या भोज कराया साथ ही उपहार स्वरूप पेन व अन्य सामग्री वितरित की गई वही तेज यादव द्वारा बताया गया कि कन्या पूजन नवरात्रि में एक अहम माना जाता है नवरात्रि में नौ ही दिन माता रानी की विशेष पूजा अर्चना होती हैं इसी क्रम में आज कन्या पूजन व कन्या भोजन का आयोजन किया गया!
Comments
Post a Comment