देवास, बागली एवं हाटपीपल्या में विभिन्न फर्मो से खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे
- जिले में त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए नमूना लेने की कार्यवाही निरंतर रहेगी जारी
भारत सागर न्यूज/देवास। जिले में त्यौहारों पर नागरिकों को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ प्राप्त हो इसके लिए खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्यवाही के लिए गठित दल द्वारा नमूने लेने की कार्यवाही लगातार की जा रही है। इसी के तहत तहसीलदार श्रीमती सपना शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर, नापतोल निरीक्षक श्याम दुबे द्वारा नवीन मिल्क प्रोडक्ट्स देवास से गुलाब जामुन, मावा एवं मिल्क केक, सिद्धि विनायक रेस्टोरेंट बिलावली बायपास चौराहा देवास से कटलस मिठाई, मावा बर्फी एवं नमकीन सेंव, विशाल मेगा मार्ट देवास से देशी घी, बेसन एवं पोहा के नमूने लिये गये।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश वास्केल द्वारा मधुरम स्वीट्स कन्नौद से रबड़ी एवं पेढ़ा, गोपाल कचोरी कार्नर कन्नौद से मावा लड्डू, कटलस मिठाई, यादव दूध डेयरी कन्नौद से मावा, मिल्क, बिंजवा दूध डेयरी कन्नौद से मावा के नमूने एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवास श्रीमती वैशाली सिंह द्वारा बालाजी मावा भंडार चापड़ा से मावा (लूज), शर्मा स्वीट्स हाटपीपल्या से नमकीन सेंव, मावा, मावा कतली, कटलस, अजवाईन बिस्किट, राजस्थानी स्वीट्स एण्ड नमकीन देवगढ़ चौराहा हाटपीपल्या से मलाई बर्फी, मावा कतली, बीकाजी नमकीन सोनपपड़ी, काजू कतली, बेसन लड्डू, मुनोत किराना हाटपीपल्या से मैदा, रवा, साबूदाना एवं बेसन, पटेल स्वीट्स एण्ड डेयरी से मावा कतली एवं कलाकंद के नमूने लिये गये।
सभी नमूनें जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गये हैं। जिले में त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए नमूना संग्रहण की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment