अमृत संचय अभियान के डॉ. सुनील चतुर्वेदी भारत सरकार की रिसर्च एडवाइजरी कमेटी में सदस्य मनोनीत





भारत सागर न्यूज/देवास। अमृत संचय अभियान देवास के तकनीकी विशेषज्ञ, प्रसिद्ध भूजलविद डॉ सुनील चतुर्वेदी को भारत सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन की 7 सदस्यीय कमेटी में सदस्य मनोनीत किया है।

वे 23 अक्टूबर बुधवार को नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन के रिसर्च एडवाइज़री कमेटी की बैठक में बतौर सम्मानित सदस्य हिस्सा लेंगे। उनके मनोनय पर  कलेक्टर ऋषव गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, एडीएम प्रवीण फुलपगारे, अभियान की नोडल अधिकारी जॉइंट कलेक्टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट, आनंद विभाग की प्रमुख डॉ समीरा नईम, अमृत संचय अभियान टीम के श्रीकांत उपाध्याय, मनीष वैद्य, हिमांशु कुमावत, विपिन पंड्या, सफ़िया कुरेशी, कृपाली राणा,  शर्मिला ठाकुर, सुनीता कौशल, अरुण चौधरी तथा रमेशचन्द्र मंडलोई आदि ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी हैं।

                             उल्लेखनीय है कि डॉ. चतुर्वेदी पिछले 35 वर्षों से देशभर में भूजलविद के रूप में नवाचारी तथा परिणाममूलक काम करते आ रहे हैं। देवास में छह महीनों से जारी अमृत संचय अभियान के वैचारिक ओर तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में आपके नेतृत्व में टीम ने बड़ी उपलब्धि प्राप्त कर 225 करोड़ लीटर पानी बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्हें नेशनल चिल्ड्रन्स साइंस कांग्रेस के लिए राष्ट्रीय स्तर पर गठित समिति में भी सदस्य हैं। साथ ही उन्नत भारत अभियान, भारत की राष्ट्रीय समिति में भी जल संवर्धन विशेषज्ञ के रूप में मनोनीत हैं।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग