त्योहार के चलते रसूलपुर से तोडे गए मकान के विरोध में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

 


भारत सागर न्यूज/देवास। वार्ड क्रं. 17 रसूलपुर में रहने वाले झुग्गी वासियों को विगत दिनों प्रशासन ने हटा दिया और उनकी झोपडी व कच्चे-पक्के मकान पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। दीपावली पर्व के दौरान इस प्रकार की कार्यवाही के विरोध में प्रदर्शन कर रैली निकालते हुए नगर निगम एवं कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया गया। भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी लोकसभा पूर्व प्रत्याशी रामप्रसाद दुजावरा के नेतृत्व में, बहुजन संघर्ष दल जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह रैकवाल एवं ज्वलंत क्रांति भारत एकता मिशन के जिला महासचिव आनंद कुमार सोलंकी रसलपुर झुग्गीवासियों के तोड गए मकान को नई जगह स्थापित करने, मुआवजा देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। 






संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि नगर निगम प्रशासन ने गरीब बस्ती में रहने वाले गरीबों के मकान बिना सूचना दिए हुए तोड़े दिए। पीडितों के साथ पैदल मार्च करते हुए संगठन के पदाधिकारी समस्या को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे। इस दौरान भीम आर्मी आईटी सेल संभाग प्रभारी जीतु जाटव, पूर्व जिला महासचिव भीम आर्मी पवन आंवले, रमेश खानगोड़ा, मंजू लता पटेल, आकाश डाबी, शारदा पांचाल सहित बडी संख्या में बस्ती वाले उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग