जिला चिकित्सालय देवास के नवीन मेटरनिटी विंग और सिविल अस्पताल बागली में शुरू किया बर्थ वेटिंग रूम
भारत सागर न्यूज/देवास। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरोजिनी जेम्स बेक ने बताया कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए जिले में मातृ एवम शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में एक नया कदम उठाया गया ह। जिला चिकित्सालय देवास के नवीन मेटरनिटी विंग में प्रसव प्रतीक्षा कक्ष (बर्थ वेटिंग रूम) शुरू किया गया है। 2 अक्टूबर को सीएमएचओ डॉ. बेक और सिविल सर्जन डॉ एस.के.खरे द्वारा बर्थ वेटिंग रूम का फीता काटकर शुरू किया गया इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ साधना वर्मा, डॉ पुष्पा पवैया, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ नीता पंडित , इंचार्ज मेट्रन और नर्सिंग स्टॉफ उपस्थित रहे।
सीएमएचओ बेक ने बताया कि जिले में जिला अस्पताल नवीन मेटरनिटी विंग मेंमें प्रसव प्रतीक्षा कक्ष 10 बेड और सिविल अस्पताल बागली में 02 बेड का शुरू किया गया है। जिले के दुरस्थ क्षेत्र में रहने वाली गर्भवती महिलाओं को चिंहित कर प्रसव से एक सप्ताह पहले यहां भर्ती किया जाएगा। इस दौरान महिलाओं की नियमित चिकित्सकीय जांच की जाएगी और उन्हें अस्पताल आने की निः शुल्क परिवहन सेवा,रहने खाने- पीने की निः शुल्क सुविधा, उचित देखभाल , परामर्श सेवाए प्रदान की जाएगी. इस पहल से प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं को कम करने में मदद मिलेगी और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने में भी योगदान मिलेगा ,होम डिलेवरी की संभावना नही होगी।
Comments
Post a Comment