खातेगांव विकासखंड की ग्राम पंचायत बरछा बुजुर्ग में बोरी बंधान का निर्माण कर बारिश का पानी किया एकत्रित
- जिले में नदी एवं नालों पर बने स्टाप डेम एवं बोरी बंधान से संचयित किया जा रहा है लाखों लीटर वर्षा का जल
- अमृत संचय अभियान के तहत बारिश के पानी को सहेजने के लिए सभी मिलकर कर रहे हैं कार्य
भारत सागर न्यूज/देवास। कलेकटर ऋषव गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति के मार्गदर्शन में देवास जिले में वर्षा जल संचय के लिए “अमृत संचय अभियान” चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले की जनपद पंचायत खातेगांव विकासखंड की ग्राम पंचायत बरछा बुजुर्ग में बहते नाले पर बोरी बंधान का निर्माण कर हजारों लीटर बारिश का पानी एकत्रित किया गया है। इस बोरी बंधान से अब बहता पानी रूक गया तथा पानी के संचय होने से क्षेत्र का वाटर लेवल भी बना रहेगा।
इसे भी पढे - रेलिंग न होने से रिक्शा जा घुसा विद्युत पोल में, शिवसेना ने एनएचआई से की शीघ्र रेलिंग लगाने की मांग
जिले के सभी नागरिक बोरी बंधान अभियान से जुड़कर पानी का संचय करने में सहभागिता करें। उल्लेखनीय है कि “अमृत संचय अभियान के तहत जिले के सभी विकासखंडों में विभिन्न जल स्रोतों पर जन सहयोग से बोरी बंधान का निर्माण किया जा रहा है तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगाए जा रहे है। जिले में नदी एवं नालों पर जगह-जगह बनाए गए स्टाप डेम से लाखों लीटर वर्षा का जल संग्रहित किया जा रहा है।
अभियान में सभी की सहभागिता से करोड़ों लीटर बारिश का जल सहेजा गया। जिले के नागरिकगण भी पानी को सहेजने के लिए इस महत्ती अभियान से जुड़ रहे हैं तथा अपनी स्वेच्छा से अपनी घरों की छत पर रूफ वाटर हॉर्वेस्टिंग सिस्टम को लगा रहे हैं।
Comments
Post a Comment