फेसबुक पर उज्जैन के युवक ने फर्जी आईडी से महिला फोटो अपलोड कर किया अपशब्दों का उपयोग

- महिला की शिकायत पर बीएनपी थाना पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण





भारत सागर न्यूज/देवास। फेसबुक पेज पर उज्जैन के युवक द्वारा देवास के ग्राम सिया में रहने वाली महिला के फोटो अपलोड व अपशब्दों का उपयोग कर चरित्र पर लांछन लगाकर अभद्र व अश्लील पोस्ट किए जाने का मामले सामने आया है। पीडित महिला ने इससे परेशान होकर मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर एवं स्थानीय बैंक नोट प्रेस थाना में आवेदन देकर की थी। 

                                   शिकायत के बाद पुलिस ने युवक पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। ग्राम सिया निवासी पीडित महिला ने बताया कि उज्जैन निवासी पवन पिता दशरथ कुमावत द्वारा सुमन कुमावत तथा मोना चौहान के नाम से फेसबुक आईडी तैयार कर मुझे व मेरे परिवार के सदस्य पति, पुत्री, सुसर व अन्य के फोटो एडिट कर अभद्र व अश्लील शब्दों का उपयोग करके मेरे चरित्र पर लाँछन लगाया जाकर मुझे बदनाम किया। 


उक्त आरोपी विगत कुछ समय से मेरे विरुद्ध चरित्र पर लाँछन लगाकर अभद्र व अश्लील टिप्पणी कर रहा है, जिससे पूरे समाज में लोग मुझे गलत नजरो से देख रहे है और मेरी सभी जगह पर बदनामी हो रही हूँ। जानकारी मिली है कि आरोपी पवन ने पूर्व में भी फर्जी आइडी से कई लोगों को बदनाम किया है। पीडित महिला ने मांग की है कि आरोपी पवन पर कडी से कडी कार्यवाही होना चाहिए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर धारा 79, 67 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग