प्रशासन द्वारा हटाए गए झुग्गीवासियों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाए, जनसुनवाई मेंं दिया आवेदन

 


भारत सागर न्यूज/देवास। विगत दिनों अतिक्रमण हटाने की मुहिम के दौरान स्थानीय प्रशासन ने स्टेशन रोड पुलिस लाईन में स्थित झुग्गीवासियों को हटाया था। जिससे कई झुग्गीवासी बेघर हो गए। पीडित झुग्गीवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता आर.बी. भाई पटेल ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन दिया। साथ ही आवेदन की प्रतिलिपि संभागायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं नगर निगम आयुक्त भी भेजी है। पटेल ने आवेदन में बताया कि वर्ष 1984 में झुग्गी- झोपडी वालो के समस्त सदस्यो को 3 दिन में झुग्गी झोपडी हटाने के नोटीस पत्र दिये थे। 




झुग्गी- झोपडी निवासी ने नोटीस पत्र लेकर  पटेल से मिले। पटेल ने अपनी संस्था के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के बगंलो पर प्रर्दशन व घेराव कर ज्ञापन दिया। प्रदर्शन के बाद से वर्ष 1984 से 2024 तक के झुग्गीवासी झोपडी में ही निवास कर रहे थे। देवास जिला प्रशासन एवं स्थानीय शासन ने 21 अक्टूबर 2024 की रात्रि को पुलिस लाईन स्टेशन रोड झुग्गीवासियों को अपने झोपडी हटाने को लेकर नोटिस दिए गए। अगले दिन सुबह 22 अक्टूबर को निगम प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा और झुग्गीवासियों के आशियाना बुलडोजर से धाराशायी कर दिया। काफी विरोध के बाद भी प्रशासन नही माना।  





            पटेल ने कहा कि वर्षो से रहे रहे झुग्गीवासियों को प्रशासन ने हटा तो दिया है, लेकिन अब अपना घर कहा बसायेंगे। श्री पटेल ने मांग की है कि एक ओर तो सरकार पट्टे देकर जरूरतमंद को घर दे रही है, वही दूसरी ओर देवास प्रशासन गरीबों के घरों को हटा रहा है। पटेल ने मांग की है कि हटाए गए समस्त झुग्गीवासियों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाकर मकान आवंटित किया जाए।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग