माता टेकरी पर सफाई व शुद्ध पेयजल की व्यवस्थाओं का अग्रवाल ने किया निरीक्षण




भारत सागर न्यूज/देवास। नवरात्री के महापर्व पर मॉ तुलजा भवानी व मॉ चामुण्डा के दर्शन करने बाहर शहर से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को शुद्ध पीने के पानी तथा स्वच्छ वातावरण हेतु सफाई का कार्य निगम द्वारा किया जा रहा है। शुद्ध पीने के पानी तथा साफ सफाई व्यवस्थाओं का विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा सोमवार 7 अक्टुबर को सांय 7 बजे निगम शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ समिती अध्यक्ष शीतल गेहलोत, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अजय पंडित, राज वर्मा के साथ पैदल भ्रमाण किया गया।




 अग्रवाल के द्वारा निरीक्षण के दौरान शंख द्वार रपट मार्ग पर साफ सफाई के दौरान अनुयोगी सामग्री तत्काल हटवाई जाने के निर्देश दिये। इसके पश्चात टेकरी पर मॉ चामुण्डा माता परिसर मे निरंतर सफाई नही होने पर संबंधित स्वच्छता निरीक्षक व दरोगा को शोकाज नोटिस दिये जाने के भी निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को दिये। इसके पश्चात निगम द्वारा सम्पूर्ण टेकरी मार्ग पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह शुद्ध पीने के पानी की प्याउ लगाई गई है। अग्रवाल के द्वारा पानी की प्याउ पर निरंतर शुद्ध पानी श्रद्धालुओं को उपलब्ध हो तथा व्यवस्था सतत रूप से बनाये रखने के साथ ही प्याउ पर तैनात कर्मचारियों की जानकारी निगम उपयंत्री दिलीप मालवीय से ली गई। 




इस दौरान अग्रवाल ने एसडीएम बिहारीसिह से भी निरंतर सफाई व्यवस्था को लेकर से चर्चा की। प्याउ पर बडे मटके रखे गये है जो निरंतर शुद्ध पेयजल से निगम द्वारा भरे जा रहे है। अग्रवाल के द्वारा मॉ तुलजा भवानी व मॉ चामुण्डा के दर्शन कर उनका अर्शिवाद लिया गया। निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, सुरेश सिलोदिया, जितेन्द्र जायसवाल, प्रमोद भाटी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी हेमन्त उबनारे, रवि गोयनार, ओमप्रकाश पथरोड, प्रतिक शर्मा,रियाज शेख आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग